ETV Bharat / state

सीतापुर: एक करोड़ की स्मैक के साथ 12 गिरफ्तार - smack recovered

यूपी के सीतापुर जिले में बिसवां कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी करते हुए 85 ग्राम स्मैक के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. बरामद स्मैक की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
सीतापुर में स्मैक के साथ 12 गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:57 PM IST

सीतापुर: पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बिसवां कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी करके 85 ग्राम स्मैक, 315 बोर के दो तमंचों और दो कारतूस के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीओ बिसवां ने जानकारी दी.
बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित रपटू के मकान में छापेमारी करके वहां से 45 ग्राम स्मैक और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया. यहां से शाहजहां व मुस्कान निवासी मोहल्ला दायरा, हिना निवासी ग्राम पैंतेपुर थाना महमूदाबाद, अमरीन व खुर्शीद निवासी मोहल्ला मियागंज और अनीस निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवां को गिरफ्तार किया है.

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामाभारी में छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक और 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें विजय पाल ग्राम भिनैनी थाना सदरपुर, यूनुस, समा, आइशा, रुबीना निवासी ग्राम रामाभारी और दिलीप निवासी ग्राम भिठौराकला शामिल हैं.

पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट 147, 148, 149, 307 और 325 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं सीओ बिसवां समर बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए स्मैक की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: भाई को गोली मारकर रची थी विरोधियों को फंसाने की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

सीतापुर: पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बिसवां कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी करके 85 ग्राम स्मैक, 315 बोर के दो तमंचों और दो कारतूस के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीओ बिसवां ने जानकारी दी.
बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित रपटू के मकान में छापेमारी करके वहां से 45 ग्राम स्मैक और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया. यहां से शाहजहां व मुस्कान निवासी मोहल्ला दायरा, हिना निवासी ग्राम पैंतेपुर थाना महमूदाबाद, अमरीन व खुर्शीद निवासी मोहल्ला मियागंज और अनीस निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवां को गिरफ्तार किया है.

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामाभारी में छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक और 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें विजय पाल ग्राम भिनैनी थाना सदरपुर, यूनुस, समा, आइशा, रुबीना निवासी ग्राम रामाभारी और दिलीप निवासी ग्राम भिठौराकला शामिल हैं.

पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट 147, 148, 149, 307 और 325 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं सीओ बिसवां समर बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए स्मैक की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: भाई को गोली मारकर रची थी विरोधियों को फंसाने की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

Intro:सीतापुर: पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान शुरू किया है.इसी अभियान के तहत बिसवां कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी करके 85 ग्राम स्मैक और 315 बोर के दो तमंचो व दो कारतूस के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित रपटू के मकान में छापेमारी करके वहां से 45 ग्राम स्मैक,315 बोर का तमंचा व कारतूस के साथ शाहजहां पत्नी मोहम्मद अजीम मुस्कान पुत्री स्वर्गीय आजीम निवासी गण मोहल्ला दायरा हिना पुत्री मोहम्मद वसीम निवासी ग्राम पैंतेपुर थाना महमूदाबाद अमरीन पुत्री रपटू, खुर्शीद पत्नी रपटु निवासीगण मोहल्ला मियागंज तथा अनीश पुत्र अजीमुल्ला निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवा को गिरफ्तार किया है.इसके अलावा दूसरे मामले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामाभारी में छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक और 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ 5 लोगों विजयपाल पुत्र बिंद्रा प्रसाद ग्राम भिनैनी थाना सदरपुर यूनुस पुत्र कलियर समा पुत्री मेराज पुत्री साहबान रुबीना पत्नी साहबान निवासी गण ग्राम रामाभारी तथा दिलीप पुत्र जवाहर निवासी ग्राम भिठौराकला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट 147 148 149 307 325 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.Body:बाइट-समर बहादुर सिंह (सीओ बिसवां)Conclusion:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.