कासगंजः जनपद में डीएम ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान सिंचाई कार्यालय में सभी सहायक अभियंता/अवर अभियंता और बाट-माप कार्यालय के दो अधिकारी सहित कुल 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इस पर डीएम के तेवर तल्ख हो गए. डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए सभी को जवाब-तलब किया है.
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नियमित छापामार कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड कासगंज और बाट-माप कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार कार्यालय में अनुपस्थित थे. कार्यालय के कई कक्षों में ताला लगा था. कार्यालय परिसर में गंदगी मिली.
उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार, कार्यालय में कार्यरत 03 सहायक अभियंता संजय कुमार, राहुल अग्रवाल, अशोक कुमार तथा 05 अवर अभियंता पंजाबी शर्मा, दिगम्बर सिंह, अनिल कुमार, सत्यवीर, चन्द्रप्रकाश कार्यालय में अनुपस्थित मिले. कार्यालय में मात्र 06 कर्मचारी मौजूद थे. जिलाधिकारी के यह भी संज्ञान में आया कि कई वर्षों पूर्व कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी रामस्वरूप द्वारा बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर घोर आपत्ति व्यक्त की और सभी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए जवाब-तलब करते हुए कहा कि 03 दिन के अन्दर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. अन्यथा प्रकरण शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा. वहीं वरिष्ठ सहायक को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कर्मी की समस्या का आज ही समाधान कर अवगत कराएं तथा सम्पूर्ण कार्यालय परिसर की सफाई कराकर 02 दिन के अन्दर जियो टैग फोटो उपलब्ध कराएं.
जिलाधिकारी द्वारा बाट-माप कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्यरत दोनों कर्मचारी अनुपस्थित मिले. कार्यालय में ताला लगा मिला. दोनों अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनसे जवाब-तलब किया गया है.