सीतापुर: पुलिस ने जिले में अवैध शस्त्र कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है. इस पूरे अभियान के तहत 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने एक शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड़ करते हुए अन्य स्थानों से कुल मिलाकर 20 देसी असलहे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 12 केस दर्ज किए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि पूरे जिले में एक साथ पांच घंटे का विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत करीब सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शस्त्र बनाने वाले ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में थाना बिसवां पुलिस ने ग्राम गनेशपुर में शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, जिसमें सात देसी तमंचे, अधबने तमंचे, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने शस्त्र बनाने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो कि पहले भी इस आरोप में जेल जा चुका है.
इसके अलावा दस अन्य अभियुक्तों को शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अलग-अलग बोर के 13 असलहे और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं. इन मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों में 6 थाना स्तरीय टॉप टेन अपराधी हैं. अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शस्त्र के कारोबार को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जाएगा.