सिद्धार्थनगर: जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिसकर्मी बेरहमी से पीट रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी जांच के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
इस मामले पर पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि यह विक्षिप्त है. इसने किसी युवती को कुछ कह दिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसको जमकर पीटा. जब वह ढेबरुआ थाने में थाना प्रभारी से शिकायत करने पहुंचे तो थानेदार ने परिजनों के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर धमकाने लगे.
वहीं वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.