सिद्धार्थनगर: जिले में शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने को कहा. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह के साथ डूमरियागंज भाजपा सासंद जगदंबिका पाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व विधायक श्यामधनीराही सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें.
बैठक जिले के लोहिया कला भवन में हुई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव के बाद प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाला है. प्रदेश के सभी जिलों का पार्टी व संगठन के महामंत्री दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी क्रम वह शुक्रवार को महराजगंज फिर अयोध्या जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत वार्ड के संयोजक बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी की जा रही है.
किसान यूनियन को ज्ञापन देने से पुलिस ने रोका
जिले में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को ज्ञापन सौंपने के लिए एकत्रित हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन ने ब्लॉक परिसर गेट का ताला बंद कर रोक दिया. स्वतंत्र देव सिंह के जाने के बाद गेट का ताला खोला गया. वहीं टिकैत गुट के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन द्वारा किए गए इस कार्य को मौलिक अधिकारों का हनन बताया. किसान नेता ने कहा कि हम शांति पूर्ण तरीके से ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान किसान यूनियन के सदस्यों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.