ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री के जिले में बढ़ रहा डेंगू का कहर, एक दिन में तीन की मौत - Siddharthnagar badhni news

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बे में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं. यहां डेंगू से कई दर्जन लोग पीड़ित हैं. इस बीमारी से कस्बे में अब तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं बुधवार को तीन की मौत हो गई. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य मंत्री के इस जिले में स्वास्थ्य विभाग कोई उचित संज्ञान नहीं ले रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं.

सिद्धार्थनगर बढ़नी कस्बा.
सिद्धार्थनगर बढ़नी कस्बा.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:25 AM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के बढ़नी कस्बे को डेंगू ने अपने आगोश में ले लिया है. लगभग एक महीने से फैली इस बीमारी को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नकारता रहा. काफी हो हल्ला होने के बाद विभाग हरकत में आया और खाना पूर्ति में जुटा. यहां कोई ऐसा घर नहीं है, जिसके लोग बीमारी के चपेट में न हों. लोग अपने खर्च से बाहर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं गरीब लोग घरेलू उपचार लेते हुए अपने घरों में रहकर इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के इस जिले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला
जिले के बढ़नी कस्बे के रहने वाले शिवपूजन अग्रहरि की बहू माया देवी की बीते बुधवार को मौत हो गई. वह डेंगू से पीड़ित थी. माया देवी का एक ग्यारह माह का बच्चा है. इस बच्चे को देखकर हर किसी का कलेजा कांप जा रहा है. लोगों की आंखें नम हैं. इस मासूम को क्या मालूम की उसकी मां उसे इस दुनिया से छोड़कर चली गई हैं. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दूसरा परिवार है वीरेंद्र कुमार का, जिसके डेंगू से पीड़ित दो बेटों 24 वर्षीय विवेक कुमार और 22 वर्षीय अमन कुमार की बुधवार को मौत हो गई. इस दोनों मौतों से वीरेंद्र कुमार की पूरी दुनिया उजाड़ गई. वह रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज स्थानीय लोग नाराज हैं.

एक तरफ कोरोना से लोगों को अभी तक निजात नहीं मिल सकी है, तो वही दूसरी तरफ डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोगों की मौतें भी हो रही हैं. काफी हो हल्ला होने के बाद स्थानीय प्रशासन साफ-सफाई और फॉगिंग करा रहा है, लेकिन अभी भी जगह-जगह गंदगी का अंबार नजर आ रहा है.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
वहीं इस बीमारी से हुई मौतों के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी में सभी हालातों का जायजा लिया. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं.

सिद्धार्थनगर: जिले के बढ़नी कस्बे को डेंगू ने अपने आगोश में ले लिया है. लगभग एक महीने से फैली इस बीमारी को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नकारता रहा. काफी हो हल्ला होने के बाद विभाग हरकत में आया और खाना पूर्ति में जुटा. यहां कोई ऐसा घर नहीं है, जिसके लोग बीमारी के चपेट में न हों. लोग अपने खर्च से बाहर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं गरीब लोग घरेलू उपचार लेते हुए अपने घरों में रहकर इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के इस जिले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला
जिले के बढ़नी कस्बे के रहने वाले शिवपूजन अग्रहरि की बहू माया देवी की बीते बुधवार को मौत हो गई. वह डेंगू से पीड़ित थी. माया देवी का एक ग्यारह माह का बच्चा है. इस बच्चे को देखकर हर किसी का कलेजा कांप जा रहा है. लोगों की आंखें नम हैं. इस मासूम को क्या मालूम की उसकी मां उसे इस दुनिया से छोड़कर चली गई हैं. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दूसरा परिवार है वीरेंद्र कुमार का, जिसके डेंगू से पीड़ित दो बेटों 24 वर्षीय विवेक कुमार और 22 वर्षीय अमन कुमार की बुधवार को मौत हो गई. इस दोनों मौतों से वीरेंद्र कुमार की पूरी दुनिया उजाड़ गई. वह रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज स्थानीय लोग नाराज हैं.

एक तरफ कोरोना से लोगों को अभी तक निजात नहीं मिल सकी है, तो वही दूसरी तरफ डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोगों की मौतें भी हो रही हैं. काफी हो हल्ला होने के बाद स्थानीय प्रशासन साफ-सफाई और फॉगिंग करा रहा है, लेकिन अभी भी जगह-जगह गंदगी का अंबार नजर आ रहा है.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
वहीं इस बीमारी से हुई मौतों के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी में सभी हालातों का जायजा लिया. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.