ETV Bharat / state

महिला दारोगा की दबंगई, ड्यूटी के लिए आई पीआरडी महिला का फोड़ा सिर - पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद

सिद्धार्थनगर जिले में एक महिला दारोगा की दबंगई देखने को मिली है. यहां एक पीआरडी महिला ने महिला दारोगा के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पीआरडी रीता पासवान
पीआरडी रीता पासवान
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:50 PM IST

सिद्धार्थनगरः जिले के महिला थाना पर तैनात महिला दारोगा की दबंगई सामने आयी है. यहां दबंग महिला दारोगा मीरा चौहान पर आरोप है कि उसने ड्यूटी करने आई एक महिला पीआरडी की पिटाई कर दी. इससे महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित महिला के साथ काम रही अन्य महिलाओं ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पीआरडी रीता पासवान

पीड़िता पीआरडी रीता पासवान ने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला दारोगा मीरा चौहान पीआरडी के लोगों से झाड़ू, पोछा, बर्तन धुलवाना और अन्य तरह के घरेलू काम करवाती हैं. इतना ही नहीं वह तरह-तरह से पीआरडी में तैनात महिला का उत्पीड़न करती हैं. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर पिछले कई वर्षों से अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पीआरडी महिलाओं को मात्र 395 रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है.

पढ़ेंः बाइक टकराने पर भड़के दारोगा, युवक पर तानी पिस्टल

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीओ सदर द्वारा जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिद्धार्थनगरः जिले के महिला थाना पर तैनात महिला दारोगा की दबंगई सामने आयी है. यहां दबंग महिला दारोगा मीरा चौहान पर आरोप है कि उसने ड्यूटी करने आई एक महिला पीआरडी की पिटाई कर दी. इससे महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित महिला के साथ काम रही अन्य महिलाओं ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पीआरडी रीता पासवान

पीड़िता पीआरडी रीता पासवान ने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला दारोगा मीरा चौहान पीआरडी के लोगों से झाड़ू, पोछा, बर्तन धुलवाना और अन्य तरह के घरेलू काम करवाती हैं. इतना ही नहीं वह तरह-तरह से पीआरडी में तैनात महिला का उत्पीड़न करती हैं. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर पिछले कई वर्षों से अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पीआरडी महिलाओं को मात्र 395 रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है.

पढ़ेंः बाइक टकराने पर भड़के दारोगा, युवक पर तानी पिस्टल

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीओ सदर द्वारा जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.