सिद्धार्थनगरः कहने को तो प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य पर काम कर रही है लेकिन जनपद में सरकार के हेल्थ सेक्टर में किए गए कार्यों के वादे धराशायी नजर आ रहे हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद के जिला अस्पताल में तीमारदारों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं. तीमारदार अस्पताल के कॉरिडोर में ही फर्श पर कड़कड़ाती ठंड में रात गुजारने को मजबूर हैं.
स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में अव्यवस्थाएं व्याप्त
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी सजग नजर आते हैं. कई बार वह जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी प्रतिकियाएं भी दे चुके हैं. इसके बावजूद उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल में तीमारदारों के लिए कोई खासा व्यवस्थाएं नहीं हैं. तीमारदार फर्श पर ही रात बीताने को मजबूर हैं.
ठंड में फर्श पर सो रहे तीमारदार
जिला अस्पताल में तीमरादारों के रुकने के लिए जिलाधिकारी निरीक्षण कर कई बार निर्देश दे चुके हैं. इसके बावजूद व्यवस्थाएं जस के तस हैं. तीमारदार कड़कड़ाती ठंड में फर्श पर ही सो रहे हैं. वहीं कोविड-19 के दौर में जिला अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्थाएं बीमारी को और न्यौता दे रही हैं.
'तीमारदारों के लिए बनाए हैं रैन बसेरे'
अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जब सीएमएस आरके कटियार से बात की गईं तो उन्होंने कहा कि तीमारदारों के रुकने की व्यवस्था रैन बसेरों में है लेकिन वे लोग अपने बीमार मरीजों को छोड़कर दूर नहीं रहना चाहते हैं. फिर भी कुछ व्यवस्था कराया जाएगी.