सिद्धार्थनगर: जिले में 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने 4 किलोग्राम चांदी के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. बीती 6 अक्टूबर को सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने 4 किलोग्राम चांदी के आभूषणों की तस्करी करते समय एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर का नाम संजीव है.
जब्त किए गए चांदी के आभूषणों के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा के द्वारा जब्त किए गए आभूषणों की कुल कीमत 3,0,800 रुपए बताई जा रही है.
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली सभी प्रकार की तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है.