ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सिद्धार्थनगर में किया ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास - विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास किया. इस ड्रग वेयर हाउस के बनने से जिले में दवाओं और अन्य चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता अतिशीघ्र हो जाया करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:02 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवां सीएचसी परिसर में बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया. ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास करने आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा हर वर्ष करोड़ों की दवाइयां खरीद कर लखनऊ के डिपो से हर जिले में भेजता है. अब हर जिले में ड्रग वेयरहाउस बनाया जा रहा है. इसके बन जाने के बाद जिले में समय से दवा और अन्य उपकरणों की आपूर्ति हो सकेगी. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि ड्रग वेयरहाउस में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरणों का स्टॉक रहेगा. इतना ही नहीं यहीं से पूरे जिले के सीएचसी और पीएचसी सेंटरों पर डिमांड के अनुसार दवाइयों की सप्लाई की जाएगी.

सिद्धार्थनगर में बनने वाले इस ड्रग वेयरहाउस को 500 स्क्वायर मीटर में बनाया जा रहा है. इसे 18 महीने में बनाकर तैयार करना है. 9 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाले इस ड्रग वेयरहाउस का भवन दो मंजिला होगा और पूरी तरह कंप्यूटरीकृत होगा.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर.
इस मौके पर विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति पर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका सम्मान करते हुए न केवल देश एवं प्रदेश को विकास के पथ अग्रसर किया है, बल्कि जनकल्याण में भी कीर्तिमान स्थापित किया है. इस दौरान विधायक ने डुमरियागंज में ढेर सारी विकास परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति डुमरियागंज की समस्त जनता की तरफ से आभार जताया.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सन्दीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. बी.एन. चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पण्डित लवकुश ओझा, अभयराम पाण्डेय, राजीव अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, उदयपाल वर्मा आदि सहित अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक, सीएम योगी ने ली हालचाल

सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवां सीएचसी परिसर में बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया. ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास करने आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा हर वर्ष करोड़ों की दवाइयां खरीद कर लखनऊ के डिपो से हर जिले में भेजता है. अब हर जिले में ड्रग वेयरहाउस बनाया जा रहा है. इसके बन जाने के बाद जिले में समय से दवा और अन्य उपकरणों की आपूर्ति हो सकेगी. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि ड्रग वेयरहाउस में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरणों का स्टॉक रहेगा. इतना ही नहीं यहीं से पूरे जिले के सीएचसी और पीएचसी सेंटरों पर डिमांड के अनुसार दवाइयों की सप्लाई की जाएगी.

सिद्धार्थनगर में बनने वाले इस ड्रग वेयरहाउस को 500 स्क्वायर मीटर में बनाया जा रहा है. इसे 18 महीने में बनाकर तैयार करना है. 9 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाले इस ड्रग वेयरहाउस का भवन दो मंजिला होगा और पूरी तरह कंप्यूटरीकृत होगा.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर.
इस मौके पर विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति पर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका सम्मान करते हुए न केवल देश एवं प्रदेश को विकास के पथ अग्रसर किया है, बल्कि जनकल्याण में भी कीर्तिमान स्थापित किया है. इस दौरान विधायक ने डुमरियागंज में ढेर सारी विकास परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति डुमरियागंज की समस्त जनता की तरफ से आभार जताया.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सन्दीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. बी.एन. चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पण्डित लवकुश ओझा, अभयराम पाण्डेय, राजीव अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, उदयपाल वर्मा आदि सहित अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक, सीएम योगी ने ली हालचाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.