सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवां सीएचसी परिसर में बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया. ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास करने आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा हर वर्ष करोड़ों की दवाइयां खरीद कर लखनऊ के डिपो से हर जिले में भेजता है. अब हर जिले में ड्रग वेयरहाउस बनाया जा रहा है. इसके बन जाने के बाद जिले में समय से दवा और अन्य उपकरणों की आपूर्ति हो सकेगी. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि ड्रग वेयरहाउस में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरणों का स्टॉक रहेगा. इतना ही नहीं यहीं से पूरे जिले के सीएचसी और पीएचसी सेंटरों पर डिमांड के अनुसार दवाइयों की सप्लाई की जाएगी.
सिद्धार्थनगर में बनने वाले इस ड्रग वेयरहाउस को 500 स्क्वायर मीटर में बनाया जा रहा है. इसे 18 महीने में बनाकर तैयार करना है. 9 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाले इस ड्रग वेयरहाउस का भवन दो मंजिला होगा और पूरी तरह कंप्यूटरीकृत होगा.
![स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sid-02-drug-ware-house-pkg-upc10140_21082021190251_2108f_1629552771_723.jpg)
![स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sid-02-drug-ware-house-pkg-upc10140_21082021190251_2108f_1629552771_322.jpg)
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सन्दीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. बी.एन. चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पण्डित लवकुश ओझा, अभयराम पाण्डेय, राजीव अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, उदयपाल वर्मा आदि सहित अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक, सीएम योगी ने ली हालचाल