सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज ब्लाॅक में रविवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन दिव्यागों को उपकरण का वितरण किया गया. भाजपा सासंद जगदंबिका पाल और विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 1148 दिव्यांगों को उपकरण बांटे. इस दौरान 261 ट्राई साइकिल, 92 व्हीलचेयर, 196 बैसाखी और 216 कान मशीन सहित कई उपकरण बांटे गए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पर सवाल उठाकर विपक्ष के लोग देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का आविष्कार कर लिया है. विदेशों से भी वैक्सीन के ऑर्डर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग देश के गद्दार हैं, जो वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों पर सवाल उठा रहे हैं.
वहीं भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है. दिव्यागों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने विधायक निधी से 50 दिव्यागों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर और साइकिल देने की बात कही.