सिद्धार्थनगर: 66वें महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित अनावरण कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने अपने जीवन काल में समाज को जोड़ने का कार्य किया. सोमवार को उनकी प्रतिमा के अनावरण के मौके पर यह भीड़ इस बात की गवाह है कि बाबा साहब एक महान व्यक्ति थे.
मंत्री पलटू राम ने कहा कि भाजपा व बसपा के सरकार के दौरान बने अंबेडकर पार्क के निर्माण को अखिलेश यादव ने सार्वजनिक जमीन करने की बात की थी. अखिलेश यादव भेदभाव व पक्षपात की राजनीति कर रहे हैं. उनकी सरकार में सिर्फ कब्रिस्तान का निर्माण हो रहा था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में मुख्य चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण तमाम लोगों के प्रयास से हुआ है. भाजपा सरकार में ही दलितों का मान सम्मान सुरक्षित है. अब तक की सरकारों ने सिर्फ दलितों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है. आने वाले चुनाव में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.
इसे भी पढे़ः अम्बेडकर की पुण्यतिथि : जन अधिकार पार्टी ने बाइक रैली निकाल मनाया परिनिर्वाण दिवस
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बाबा साहब के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. उनका योगदान देश हमेशा याद रखेगा, जबकि इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया. तत्पश्चात पूज्य भंते जी द्वारा त्रिशरण पंचशील व बुद्ध वंदना की गई. कार्यक्रम का सफल संचालन संजय गौतम ने किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप