सिद्धार्थनगर: जिले में मां बेटे का रिश्ता कलंकित हो गया. कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात को बेटे ने मां की हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घरवालों को घटना की जानकारी सुबह हुई. पुलिस ने परिजनों से हत्या के बारे में पूछा और फिर युवक को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
घटना कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहना के टोला राम नगर में हुई. यहां के रहने वाले एक युवक ने शनिवार रात करीब 12 बजे अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. देर रात होने के चलते किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी. वहींं, आरोपी युवक फरार हो गया. घरवालों को घटना की जानकारी सुबह करीब चार बजे हुई.
घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. वहां के लोगों से हत्या के बारे में जानकारी हासिल की. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो आरोपी युवक उससे पहले ही फरार हो चुका था. पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
गांव में हत्या की सूचना मिलते ही पूरा गांव वहां पहुंच गया. मां को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले बेटे के खिलाफ पूरे गांव में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि भगवान ऐसा बेटा किसी दुश्मन को भी न दें.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बीबीडी छात्रा हत्याकांड का दूसरा आरोपी आदित्य शुक्ला गिरफ्तार