ETV Bharat / state

CM Yogi Visit : सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम योगी, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा - सिद्धार्थ नगर की खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सिद्धार्थनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए.

CM Yogi Visit
CM Yogi Visit
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:18 PM IST

सिद्धार्थ नगर : सीएम योगी रविवार को सिद्धार्थ नगर पहुंचे. सीएम योगी ने मंच से पंडाल का निरीक्षण किया. यहीं से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम सोमवार को 9 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. दरअसल, 25 अक्टूबर यानी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थ नगर जिले में आएंगे. यहां से वह एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम की समीक्षा के लिए ही सीएम योगी सिद्धार्थ नगर पहुंचे हैं.

पीएम मोदी 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सीएम योगी ने खुद रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मंच और पंडाल की साज-सज्जा से लेकर हर व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अधिकारियों से फीडबैक लिया.

आपको बता दें, साल 2018 में सीएम योगी ने सिद्धार्थ नगर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. इस मेडिकल कॉलेज में संयुक्त जिला चिकित्सालय का भी विलय कर दिया गया है. हालांकि इसमें ओपीडी अभी चालू है. शिलान्यास के साथ ही सीएम योगी ने यहां मेडिकल की पढ़ाई की भी घोषणा की थी. कालेज को एमबीबीएस की 100 सीट भी एलॉट हो गई है. नए सत्र से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. कालेज की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी कॉलेज प्रचार्य के साथ बैठक भी किए.

इसे भी पढे़ं- भारत की जीत के लिए काशी में मां गंगा का पूजन, लोकगीत गाकर गायक कर रहे उत्साहवर्धक

दरअसल, इससे पहले पीएम मोदी 31 जुलाई को ही मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आने वाले थे. हालांकि, बताया जाता है कि उस समय तक अन्य मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थीं. साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता भी नहीं मिली थी. इसी वजह से आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने से बचने के लिए पीएम का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था. अब सिद्धार्थ नगर समेत अन्य मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूरी हो चुकी है. ऐसे में पीएम सोमवार को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 8 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

गाजीपुर जिले के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे पीएम

25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में जिन 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने वाले हैं, उसमें गाजीपुर जिला भी शामिल है. सोमवार को पीएम गाजीपुर को भी मेडिकल कॉलेज का तोहफा देंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए जनपद गाजीपुर के लोगों को इस मेडिकल कॉलेज से काफी लाभ होगा. 222 करोड़ की लागत से महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है. इसका वर्चुअल उद्घाटन सिद्धार्थ नगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सिद्धार्थ नगर : सीएम योगी रविवार को सिद्धार्थ नगर पहुंचे. सीएम योगी ने मंच से पंडाल का निरीक्षण किया. यहीं से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम सोमवार को 9 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. दरअसल, 25 अक्टूबर यानी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थ नगर जिले में आएंगे. यहां से वह एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम की समीक्षा के लिए ही सीएम योगी सिद्धार्थ नगर पहुंचे हैं.

पीएम मोदी 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सीएम योगी ने खुद रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मंच और पंडाल की साज-सज्जा से लेकर हर व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अधिकारियों से फीडबैक लिया.

आपको बता दें, साल 2018 में सीएम योगी ने सिद्धार्थ नगर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. इस मेडिकल कॉलेज में संयुक्त जिला चिकित्सालय का भी विलय कर दिया गया है. हालांकि इसमें ओपीडी अभी चालू है. शिलान्यास के साथ ही सीएम योगी ने यहां मेडिकल की पढ़ाई की भी घोषणा की थी. कालेज को एमबीबीएस की 100 सीट भी एलॉट हो गई है. नए सत्र से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. कालेज की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी कॉलेज प्रचार्य के साथ बैठक भी किए.

इसे भी पढे़ं- भारत की जीत के लिए काशी में मां गंगा का पूजन, लोकगीत गाकर गायक कर रहे उत्साहवर्धक

दरअसल, इससे पहले पीएम मोदी 31 जुलाई को ही मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आने वाले थे. हालांकि, बताया जाता है कि उस समय तक अन्य मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थीं. साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता भी नहीं मिली थी. इसी वजह से आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने से बचने के लिए पीएम का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था. अब सिद्धार्थ नगर समेत अन्य मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूरी हो चुकी है. ऐसे में पीएम सोमवार को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 8 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

गाजीपुर जिले के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे पीएम

25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में जिन 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने वाले हैं, उसमें गाजीपुर जिला भी शामिल है. सोमवार को पीएम गाजीपुर को भी मेडिकल कॉलेज का तोहफा देंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए जनपद गाजीपुर के लोगों को इस मेडिकल कॉलेज से काफी लाभ होगा. 222 करोड़ की लागत से महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है. इसका वर्चुअल उद्घाटन सिद्धार्थ नगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.