सिद्धार्थनगर: जिले में 5 दिन से चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव व सांसद खेल महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में बुधवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के समापन समारोह में सीएम योगी ने जनता को संबोधित भी किया. वहीं इस दौरान अपना दल यस के विधायक विनय वर्मा घंटो मंच पर खड़े रहे उन्हें बैठने के लिए कुर्सी ही नहीं मिली. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद करने पर एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की. जिसके बाद पूरे कार्यक्रम में इस घटना की चर्चा रही.
मंच से बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह जनपद 1988 में बना लेकिन विकास की राह में बहुत पीछे छूट गया था. मुझे प्रसन्नता है कि यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और वन मेडिकल कालेज बनाने का काम हमने शुरू किया. इसीलिए इस मिट्टी के लाल जिनका पूरा जीवन सेवा समर्पण के लिए बीता उनके नाम माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से हमने मेडिकल कालेज बना दिया. इसके आसपास के जिलों और देशों के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है. इसी का परिणाम है कि आज यंहा का 17,18 साल नौजवान सिद्धार्थनगर महोत्सव का लोगो बनाया है. इससे पता चलता है कि यंहा प्रतिभा है. उसे केवल प्लेटफार्म की जरूरत थी. आज मुझे उसका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ.
महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक भी हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एक महिला सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के करीब पहुंच गई. महिला अपनी और अपनी बेटी की पीड़ा बताना चाहती थी. सीएम से मिलने की जिद करने पर महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की और उसका प्रार्थना पत्र फाड़कर उसे कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया. इस घटना को लेकर काफी देर तक जिला प्रशासन के हाथ पैर फुले रहे. पीड़ित महिला ने बताया कि इटावा पुलिस और पुलिस अधीक्षक पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. पुलिस कर्मियों द्वारा महिला के उत्पीड़न की चर्चा काफी देर तक रही.
वहीं इस दौरान सहयोगी पार्टी अपना दल से विधानसभा शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी ही नहीं मिली. काफी देर बाद डीएम ने ने पीछे से कुर्सी दी उसके बाद उनको बैठने की जगह मिली. इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : बजट का सीएम योगी ने किया स्वागत, राजनीतिक दलों ने कही ये बात