सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर कमर कस चुकी भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा शुक्रवार शाम सिद्धार्थनगर पहुंची. बलिया जिले से निकली यह जन विश्वास यात्रा सिद्धार्थनगर होते हुए बस्ती में समाप्त होगी. बलिया से निकली इस यात्रा की अगुवाई जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने की. जिनका सिद्धार्थनगर जिले में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
सिद्धार्थनगर बांसी विधानसभा क्षेत्र से होती हुई यात्रा जनपद मुख्यालय पर पहुंची. जहां जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने और इसमें शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. भीड़ में मौजूद सभी लोग उत्साह से लबरेज दिखे. मुख्य चौराहे के सामने आयोजित जनसभा को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने संबोधित किया.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के इस यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस आंधी में कोई भी पार्टी दूर-दूर तक नहीं है. सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची यात्रा जिले के बाकी 3 विधानसभाओं से होती हुई शनिवार शाम बस्ती पहुंचेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप