सिद्धार्थनगर : जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी नतीजे आने के बाद 10 मार्च की शाम को जीत प्रत्याशी की जीत के समर्थकों ने जश्न मनाया था. जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. वायरल वीडियो डुमरियागंज विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सैयदा खातून की जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न का बताया जा रहा है. अब यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
वीडियो संज्ञान में आने के बाद विधायक सैयदा खातून ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई कराने की बात कही है. सैयदा खातून का कहना है कि वायरल वीडियो में देश विरोधी नारेबाजी कर रहे लोगों से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस से मिलकर इसकी जांच कराएंगी और इस तरह का उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगी. सैयदा खातून ने कहा कि डूमरियागंज सीट से उनकी जीत के बाद कुछ लोग बौखलाए हुए हैं.
सैयद खातून ने कहा कि कुछ लोग साजिश करके हिंदू-मुस्लिम को नफरत की आग में जलाना चाहते हैं. सैयदा खातून का कहना है कि वीडियो में लोग इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, लेकिन देश विरोधी नारे कोई नहीं लगा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो के सत्यता की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.
इस मामले के संबंध में सिद्धार्थनगर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेशचंद्र रावत ने कहा कि 10 तारीख की रात में एक समूह में कुछ लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान कुछ नारेबाजी हुई थी.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ डुमरियागंज थाने अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है, 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.