सिद्धार्थनगर: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 जयंती के अवसर पर शनिवार को जिले में 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह कार्यक्रम मोहाना चौराहे से शुरू होकर मुख्यालय में सम्पन्न हुई. तिरंगा समिति ने सबसे लम्बी तिरंगा यात्रा मानव श्रंखला बनाकर निकली थी. यह तिरंगा 15 किलोमीटर लंबा था.
15 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकालकर बनाया नया रिकार्ड
मोहाना चौराहे से मुख्यालय नौगढ़ NH-28 के किनारे तिरंगा फहराकर नेताजी को नमन किया गया. इससे पूर्व गोरखपुर में नेताजी की जयंती के अवसर पर पिछले वर्ष 13 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. जो सबसे लंबी तिरंगा यात्रा के रूप में दर्ज है. अब उसी तिरंगा समिति ने सिद्धार्थनगर में 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकालकर नया रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. तिरंगा समिति के केंद्रीय संयोजक रघुवंश हिन्दू ने बताया कि नेता जी की जयंती पर विश्व का सबसे लंबी 15 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई.
नेता जी की जयंती को राष्ट्रीय दिवस मनाने की मांग
तिरंगा समिति ने प्रधानमंत्री मोदी से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस की जगह राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की. तिरंगा समिति के रमेश वर्मा जिला कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि विश्व पटल पर सिद्धार्थनगर जिले का नाम रोशन करने का एक प्रयास है. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा झंडा फहराने का मकसद विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.