श्रावस्ती: जिले का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों सुर्खियों में है. अभी रिश्वत लेते सीएमओ के वायरल हो रहे वीडियो का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार को लाखों रुपये की सरकारी दवाओं को भिनगा में ड्रग वेयर सेंटर के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. यहां भारी मात्रा में सरकारी दवाएं, जांच किट और सर्जिकल सामान पड़े मिले. इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई.
एसडीएम के साथ पहुंचे सीमएओ ने दवाओं को बोरे में पैक करवाया. दवाएं यहां तक कैसे पहुंचीं इसकी जानकारी नहीं है. कूड़े के ढेर में भले ही दवाएं पड़ी मिली हों. लेकिन, यहां तो जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक मरीजों के पहुंचने पर दवाओं का अकाल बताया जाता है. जबकि, हर साल करोड़ों रुपये का बजट दवाओं की खरीद के लिए सरकार की ओर से दिया जाता है.
जिला अस्पताल के निकट राजकीय पुस्तकालय के पास ड्रग वेयर सेंटर बना हुआ है. यहां नाले के पास भारी मात्रा में सरकारी दवाएं, सर्जिकल सामान, कोविड और एचआईवी जांच किट समेत अन्य सामग्री पड़ी थी. रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर इस पर पड़ी तो मामला चर्चा में आ गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डीएम नेहा प्रकाश को दी. थोड़ी देर बाद एसडीएम भिनगा प्रवेंद्र कुमार और सीएमओ डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंच गए. यहां पड़ी दवाओं व अन्य सामग्रियों को पैक करवाया गया. सीएमओ डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि ड्रग वेयर सेंटर के पास दवाएं व सर्जिकल समान कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कारण पता लगने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023 : चार नए अस्पताल खुलेंगे, करीब 2100 करोड़ रुपये का होगा निवेश