श्रावस्ती: जिले में एक साथ पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शनिवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि पिता पुत्र का शव कमरे में पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. घटनास्थल से सल्फास के पाउच भी बरामद हुए हैं.
श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडल थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि जगदीश कसौधन (42) पुत्र राजकरन और उनके पिता राजकरन (65) पुत्र हरिश्चंद्र जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. पहले दोनों कटरा बाजार में रह रहे थे और काफी दिन पहले अपना मकान बेचकर वीरपुर में आकर किराए के मकान पर रहने लगे थे. शनिवार सुबह आस पास के लोगों ने पिता-पुत्र के शव को कमरे में पड़ा देखा. जबकि घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच पड़ताल में पता चला कि पिता-पुत्र किराए के कमरे में एक साथ रह रहे थे. मौके से सल्फास के पैकेट पाए गए हैं. एसपी ने बताया कि पिता-पुत्र मानसिक रूप से बीमार थे. जिनका इलाज कानपुर से चल रहा था . उन्होंने बताया कि मृतक की बेटी पूजा कसौधन की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Lucknow Skill Festival में 112 कंपनियों ने लिया 3500 से अधिक उम्मीदवारों का साक्षात्कार, कई की लगी नैया पार