ETV Bharat / state

पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल

श्रावस्ती पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:57 PM IST

श्रावस्ती: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी, लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ शुक्रवार देर रात हुई. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. लुटेरों के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और मौके पर खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया गया गया है. तलाशी के दौरान भिनगा में हुई चोरी के 12 हजार रुपये भी बरामद हुये है.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि भिनगा के हनुमानगढ़ी मोहल्ला निवासी प्रभात कुमार की तहरीर पर 13 सितंबर को भिनगा कोतवाली में 49 हजार रूपये की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोंडा के रामस्वरूप, अतुल, वरुण कुमार और भया निवासी अज्ञात के नाम प्रकाश में आए. इनमें से तीन अभियुक्तों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकौना से भिनगा की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर कोतवाली भिनगा पुलिस टीम तत्काल सेमरी तिराहा पहुंचकर चेकिंग करने लगी. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी सेमरी पेट्रोल पंप के निकट देर रात घेराबंदी कर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़े-मथुरा: पलक झपकते ही कर देता था बाइक गायब, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि घेराबंदी के दौरान अभियुक्त रामस्वरूप ने पुलिस पर फायर किया. पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त रामस्वरूप के दाहिने पैर में गोली लगी. इसके बाद वरुण कुमार को घेर कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अतुल कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल रामस्वरूप को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय श्रावस्ती लाया गया. रामस्वरूप के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और मौके पर खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान कस्बा भिनगा में हुई चोरी से संबंधित रामस्वरूप और वरुण कुमार के कब्जे से कुल 12000 रूपये बरामद किये गए है. एसपी ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है, अभियुक्त रामस्वरूप के विरुद्ध श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा,बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और अमेठी जनपदों में करीब दो दर्जन चोरी,लूट,आर्म्स एक्ट आदि मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़े-लॉरेंस के शूटर सनी काकरान गैंग का इनामी बदमाश STF के हत्थे चढ़ा, शोरूम पर चलाई थीं गोलियां

श्रावस्ती: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी, लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ शुक्रवार देर रात हुई. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. लुटेरों के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और मौके पर खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया गया गया है. तलाशी के दौरान भिनगा में हुई चोरी के 12 हजार रुपये भी बरामद हुये है.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि भिनगा के हनुमानगढ़ी मोहल्ला निवासी प्रभात कुमार की तहरीर पर 13 सितंबर को भिनगा कोतवाली में 49 हजार रूपये की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोंडा के रामस्वरूप, अतुल, वरुण कुमार और भया निवासी अज्ञात के नाम प्रकाश में आए. इनमें से तीन अभियुक्तों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकौना से भिनगा की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर कोतवाली भिनगा पुलिस टीम तत्काल सेमरी तिराहा पहुंचकर चेकिंग करने लगी. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी सेमरी पेट्रोल पंप के निकट देर रात घेराबंदी कर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़े-मथुरा: पलक झपकते ही कर देता था बाइक गायब, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि घेराबंदी के दौरान अभियुक्त रामस्वरूप ने पुलिस पर फायर किया. पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त रामस्वरूप के दाहिने पैर में गोली लगी. इसके बाद वरुण कुमार को घेर कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अतुल कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल रामस्वरूप को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय श्रावस्ती लाया गया. रामस्वरूप के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और मौके पर खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान कस्बा भिनगा में हुई चोरी से संबंधित रामस्वरूप और वरुण कुमार के कब्जे से कुल 12000 रूपये बरामद किये गए है. एसपी ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है, अभियुक्त रामस्वरूप के विरुद्ध श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा,बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और अमेठी जनपदों में करीब दो दर्जन चोरी,लूट,आर्म्स एक्ट आदि मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़े-लॉरेंस के शूटर सनी काकरान गैंग का इनामी बदमाश STF के हत्थे चढ़ा, शोरूम पर चलाई थीं गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.