ETV Bharat / state

किशोरी को भगाने की दोषी महिला को कोर्ट ने सुनाई सात साल के सश्रम कारावास की सजा, अर्थदंड भी लगाया

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में 10 साल पहले हुए मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है. महिला को कारावास की सजा सुनाने के साथ कोर्ट ने विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले विवेचक के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को आदेशित किया है.

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से किशोरी को भगाने के मामले में कोर्ट ने महिला को दोषी मानते हुए सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने महिला पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. मामला भिनगा क्षेत्र के एक गांव में 10 साल पहले हुआ था. इस मामले में विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले विवेचक के खिलाफ न्यायालय ने कार्रवाई के लिए भी उच्चाधिकारियों को आदेशित किया है.

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 27 नवंबर 2013 को गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शौच के लिए गई थी. रास्ते में शाहजहां पत्नी मालिक ने उसे रोका और कहा कि यह जो आदमी खड़े हैं, बहुत पैसे वाले हैं इनके साथ चली जाओ और किशोरी को उनकी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा दिया. दोनों युवक उसे लेकर लक्ष्मणपुर बाजार गए और एक कमरे में बंद कर दिया.

इस दौरान किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. जब दोनों आरोपी बाजार कुछ सामान लेने गए तो किशोरी मौका पाकर वहां से भाग गई. घर पहुंच कर उसने पूरे घटनाक्रम से अपने परिवारवालों को अवगत कराया. इस मामले में किशोरी के बाबा की तहरीर पर भिनगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने यह भी बयान दिया था कि जो दोनों युवक उसे मोटरसाइकिल से लेकर गए थे, उन दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. लेकिन विवेचक राजेश कुमार वर्मा ने दोनों अभियुक्तों का पता न कर पाना बताया.

विवेचक ने अभियुक्त शाहजहां के विरुद्ध ही न्यायालय में अपहरण का आरोप पत्र प्रस्तुत किया था. मामले का विचारण अपर सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रेक कोर्ट) पर हुआ. सत्र परीक्षण के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश अजय सिंह ने अभियुक्त शाहजहां को दोषी करार देते हुए सात वर्ष के सश्रम कारावास व 30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

अर्थदंड की राशि अदा न करने पर दो वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा दोषी महिला को भुगतनी होगी. एडीजे ने मामले के विवेचक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, एडीजी अभियोजन, प्रमुख सचिव गृह को अभियुक्त शाहजहां की गिरफ्तारी के बावजूद अभियुक्त का बयान न दर्ज किए जाने, दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों का पता न लगाने में विवेचक द्वारा की गई लापरवाही के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की मंत्री से तीखे सवाल पूछने वाले पत्रकार का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से किशोरी को भगाने के मामले में कोर्ट ने महिला को दोषी मानते हुए सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने महिला पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. मामला भिनगा क्षेत्र के एक गांव में 10 साल पहले हुआ था. इस मामले में विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले विवेचक के खिलाफ न्यायालय ने कार्रवाई के लिए भी उच्चाधिकारियों को आदेशित किया है.

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 27 नवंबर 2013 को गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शौच के लिए गई थी. रास्ते में शाहजहां पत्नी मालिक ने उसे रोका और कहा कि यह जो आदमी खड़े हैं, बहुत पैसे वाले हैं इनके साथ चली जाओ और किशोरी को उनकी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा दिया. दोनों युवक उसे लेकर लक्ष्मणपुर बाजार गए और एक कमरे में बंद कर दिया.

इस दौरान किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. जब दोनों आरोपी बाजार कुछ सामान लेने गए तो किशोरी मौका पाकर वहां से भाग गई. घर पहुंच कर उसने पूरे घटनाक्रम से अपने परिवारवालों को अवगत कराया. इस मामले में किशोरी के बाबा की तहरीर पर भिनगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने यह भी बयान दिया था कि जो दोनों युवक उसे मोटरसाइकिल से लेकर गए थे, उन दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. लेकिन विवेचक राजेश कुमार वर्मा ने दोनों अभियुक्तों का पता न कर पाना बताया.

विवेचक ने अभियुक्त शाहजहां के विरुद्ध ही न्यायालय में अपहरण का आरोप पत्र प्रस्तुत किया था. मामले का विचारण अपर सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रेक कोर्ट) पर हुआ. सत्र परीक्षण के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश अजय सिंह ने अभियुक्त शाहजहां को दोषी करार देते हुए सात वर्ष के सश्रम कारावास व 30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

अर्थदंड की राशि अदा न करने पर दो वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा दोषी महिला को भुगतनी होगी. एडीजे ने मामले के विवेचक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, एडीजी अभियोजन, प्रमुख सचिव गृह को अभियुक्त शाहजहां की गिरफ्तारी के बावजूद अभियुक्त का बयान न दर्ज किए जाने, दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों का पता न लगाने में विवेचक द्वारा की गई लापरवाही के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की मंत्री से तीखे सवाल पूछने वाले पत्रकार का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.