ETV Bharat / state

श्रावस्ती में बाइक और वाहन की टक्कर में दो जिगरी दोस्तों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के बौद्ध परिपथ पर मोहनीपुर के पास हादसा हुआ. बाइक सवार युवक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:03 PM IST

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के बौद्ध परिपथ पर मोहनीपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों जिगरी दोस्त थे और मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना में एक ही साथ हुई दो मौतों के बाद परिवार में कोहराम मचा गया. पुलिस दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

इकौना के थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि चौक मुहल्ले के रहने वाले आदित्य (17) पुत्र अशोक कुमार और दीपेश (15) पुत्र आत्मप्रकाश रविवार की रात किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे. मोहनीपुर के निकट किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना इकौना थाने पर दी गई.

मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों को मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वाहन और चालक की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर दावत खाकर पैदल घर जा रहे नत्थापुरवा निवासी नकछेद पुत्र गंगाराम को बलरामपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे नकछेद घायल हो गए. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया. एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया.जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Corona Virus की फिर दस्तक, सोनभद्र में दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के बौद्ध परिपथ पर मोहनीपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों जिगरी दोस्त थे और मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना में एक ही साथ हुई दो मौतों के बाद परिवार में कोहराम मचा गया. पुलिस दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

इकौना के थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि चौक मुहल्ले के रहने वाले आदित्य (17) पुत्र अशोक कुमार और दीपेश (15) पुत्र आत्मप्रकाश रविवार की रात किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे. मोहनीपुर के निकट किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना इकौना थाने पर दी गई.

मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों को मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वाहन और चालक की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर दावत खाकर पैदल घर जा रहे नत्थापुरवा निवासी नकछेद पुत्र गंगाराम को बलरामपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे नकछेद घायल हो गए. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया. एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया.जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Corona Virus की फिर दस्तक, सोनभद्र में दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.