श्रावस्ती: जिले में 4 दिन से लापता बैंक के सहायक मैनेजर की लाश कैन नाले से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला श्रावस्ती के थाना सिरसिया क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक सहायक मैनेजर सिरसिया कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक में तैनात थे और 28 जून को बैंक से वापस लौटते समय वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- अभिषेक श्रीवास्तव इलाहाबाद ग्रामीण बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर तैनात थे.
- अभिषेक 28 जून को बैंक से वापस लौटते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे.
- वह भिन्गा में किराए के मकान में रहते थे.
- रात को अपने आवास पर न पहुंचने पर मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई.
- बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
- जिसके बाद उसका शव केन नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला.
- मृतक के पिता षडयंत्र के तहत बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
सहायक मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव 28 जून की रात दस बजे बैंक से वापस लौटते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. पुलिस ने घटना के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की, उनकी लाश केन नाले से बरामद हुई हैं. ये प्रथमदृष्टया हत्या का मामला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
- बीसी दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक