सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने नियम और कानून की अवहेलना करने के आरोप में एक कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. दोनों ने एक युवक से पिस्टल बरामद होने के तथ्य को छुपाते हुए उसे पैसे लेकर छोड़ दिया था.
क्या है पूरा मामला
- मामला कुतुबशेर थाना का है.
- पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक से पिस्टल बरामद की थी.
- पुलिसकर्मियों ने इस सत्य को छुपाते हुए पैसे लेकर उस युवक को छोड़ दिया था.
- मामला सामने आने के बाद होमगार्ड, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया था.
- दोबारा एसएसपी के आदेश पर की गई जांच में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को आरोपी पाया गया.
- एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
- होमगार्ड को वापस भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ: केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
इस मामले में एक होमगार्ड, कांस्टेबल और एक हैड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. दोबारा इसकी जांच में दोषी पाए जाने पर हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की इंटेग्रिटी सत्यनिष्ठा रोकी गई है. इसके अलावा दोनों को मिसकंडक्ट दंड दिया गया है. होमगार्ड को वापस भेज दिया गया है.
-दिनेश कुमार, एसएसपी