सहारनपुर: जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों की तलहटी में स्थित 51 सिद्ध पीठों में से एक मां शाकंभरी देवी का मंदिर है. जहां बुधवार को नवरात्रि के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा. चैत्र नवरात्र में हर वर्ष यंहा पर मेला लगाया जाता था. इस वर्ष भी मेले की पूरी तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मंदिर बंद कर होने वाले मेले को भी स्थगित कर दिया गया . चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष दर्शन के लिए यहां पूरे देश से लाखों श्रद्धालु आते थे.
वैसे तो हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते सभी श्रद्धालु घर से ही पूजा पाठ करें.
पंडित राकेश भंडारी, मंदिर के पुजारी