सहारनपुर: कोरोना कहर के बीच जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. नोएडा से आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 36 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद अब जिले में 65 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 125 मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि-
जिलाधिकारी ने इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि बताई. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटने के साथ स्वस्थ मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है. डॉक्टर्स के प्रयास से धीरे-धीरे मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं.
उन्होंगे आगे बताया कि जैसे-जैसे निगेटिव मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन के पास आ रही है. उन मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा जा रहा है. इसी के साथ उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन की भी हिदायत भी दी जा रही है. इसके बाद डॉक्टरों टीम समय-समय पर उनके घर जाकर उनका चेकअप भी कर रहे हैं. ताकि उनका परिवार, समाज, गली, मोहल्ला, शहर संक्रमित होने से बच सके.
इसे भी पढ़ें- खबर का असर: क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर रोके गए मजदूर