सहारनपुर: देश में CAA और NRC को लेकर घमासान मचा हुआ है. हंगामा और हिंसा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इसी बीच सहारनपुर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस दौरान पुलिस ने पैदल मार्च निकाला. पुलिस के आलाधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
सहारनपुर में घंटाघर से नेहरू मार्केट होते हुए जामा मस्जिद तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया गया कि जिले में माहौल को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है.
देश में CAA और NRC को लेकर कई लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जुमे की नमाज से पहले स्थानीय पुलिस बल और आरएएफ की बटालियन के साथ घंटाघर से नेहरू मार्केट होते हुए जामा मस्जिद तक फ्लैग मार्च निकाला.
CAA और NRC को लेकर पहले भी सहारनपुर में जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन हो चुके हैं. इस पर कार्रवाई करते पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. इसका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया है.
इसे भी पढ़ें-
हर बार जुमे पर काफी भीड़ होती है. हम लोग एक बेहतर व्यवस्था देने के लिए जो भी फ़ोर्स हमारे पास है. उसे आम आदमी की सुरक्षा के लिए लगा दिया है, जिससे जुमे के दौरान किसी को कोई तकलीफ न हो.
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी