सहारनपुर: जाम से जूझते जिले को अब मिलेगी राहत. एनएच-73 अंबाला-देहरादून हाइवे के ट्रैफिक से शहर को बड़ी राहत मिलने जा रही है. सरसावा-छुटमलपुर पर बन रहा फ्लाईओवर बाईपास जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस हाइवे से रोजाना लगने वाले लंबे जाम से लोगों को राहत मिलेगी और सफर भी आसान होगा.
शहर के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात
- सहारनपुर में लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.
- जल्द ही छुटमलपुर-सरसावा बाईपास खोल दिया जाएगा.
- साथ ही देहरादून, हरिद्वार और रुड़की जाने वाले लोगों के लिए सुविधा हो जाएगी.
- साथ ही छुटमलपुर कस्बे में लगने वाले रोजाना के जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
निरीक्षण कर खुलेगा बाईपास
- जल्द ही कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस बाईपास का निरीक्षण करेंगे.
- निरीक्षण करने के बाद इस हाईवे को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
- छुटमलपुर बाईपास देहरादून रोड पर रसूलपुर गांव के पास से शुरू होता है जो कि रुड़की रोड को काटता हुआ पास ही के गांव से होता हुआ सहारनपुर रोड पर आकर मिलेगा.
देहरादून, हरिद्वार, रुड़की जाने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा
- बाईपास का सबसे बड़ा फायदा देहरादून, हरिद्वार, रुड़की जाने वाले यात्रियों को होगा.
- साथ ही सहारनपुर शहर में लगने वाले भारी-भरकम जाम से भी लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.
- सहारनपुर से हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड को जाने वाला रास्ता काफी ट्रैफिक से गुजरता है.
- हाईवे बनने से शहर का लगभग 70 फीसदी ट्रैफिक बाहर से बाहर निकल जाएगा और शहर के लोगों को प्रदूषण से भी काफी राहत मिल सकेगी.
- पहले चरण में इस हाइवे को कुछ किलोमीटर तक के लिए खोला जाएगा.
- हाइवे को पूर्ण रूप से फरवरी-मार्च 2020 तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: मथुरा-बरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, चार लोग घायल
हाईवे का जो शुरू होने का टाइम है वह फरवरी-मार्च है, लेकिन हमारा प्रयास है कि जनवरी से पहले-पहले इसको शुरू कर दे. वहीं जहां ऐसी प्रॉब्लम्स आ रही है कि लोगों ने पैसा ले लिया है और चालू करने नहीं दे रहे हैं उस संबंध में भी जानकारी की जा रही है और हमारी कोशिश है कि हाइवे पहुंच जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए, जिससे शहर में लगने वाले जाम को बड़ी राहत मिलेगी.
-आलोक कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी