ETV Bharat / state

सहारनपुर: तीन साल से अधूरा पड़ा है सिद्ध पीठ श्रीत्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का मुख्य द्वार

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तीन वर्ष पूर्व मां श्रीत्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर का पुराना मेला गेट तुड़वा दिया गया था. तीन साल बाद भी गेट अभी तक बनकर पूरा नहीं हो पाया है.

etv bharat
अधूरा पड़ा है मन्दिर का मुख्य गेट.

सहारनपुर: प्रत्येक वर्ष अप्रैल में मां श्रीत्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर पर भव्य मेले का आयोजन होता है. तीन वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के चलते नगर पालिका प्रशासन ने पुराना मेला गेट इस आश्वासन के साथ तुड़वा दिया था कि इसे बाद में बनवा देंगे, लेकिन मेला गेट तीन वर्षों बाद भी बनकर पूरा नहीं हुआ है.

अधूरा पड़ा है मन्दिर का मुख्य गेट.

अधूरा पड़ा है मन्दिर का मुख्य गेट

  • देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्रीत्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर का मुख्य द्वार अधूरा पड़ा हुआ है.
  • तीन वर्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष ने सड़क निर्माण के समय मेला ग्राउंड के आधा दर्जन से अधिक गेटों को गिराने का आदेश दिया था.
  • पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा था कि सड़क निर्माण के बाद सभी गेटों का विधिवत निर्माण कराया जायेगा.
  • तीन वर्ष में गेट बना लेकिन उसके तीनों बुर्जों को नहीं बनाया गया है.
  • इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि धन के अभाव में इस मुख्य द्वार का निर्माण रुका हुआ था.
  • उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले से पूर्व इस द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा.

सहारनपुर: प्रत्येक वर्ष अप्रैल में मां श्रीत्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर पर भव्य मेले का आयोजन होता है. तीन वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के चलते नगर पालिका प्रशासन ने पुराना मेला गेट इस आश्वासन के साथ तुड़वा दिया था कि इसे बाद में बनवा देंगे, लेकिन मेला गेट तीन वर्षों बाद भी बनकर पूरा नहीं हुआ है.

अधूरा पड़ा है मन्दिर का मुख्य गेट.

अधूरा पड़ा है मन्दिर का मुख्य गेट

  • देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्रीत्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर का मुख्य द्वार अधूरा पड़ा हुआ है.
  • तीन वर्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष ने सड़क निर्माण के समय मेला ग्राउंड के आधा दर्जन से अधिक गेटों को गिराने का आदेश दिया था.
  • पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा था कि सड़क निर्माण के बाद सभी गेटों का विधिवत निर्माण कराया जायेगा.
  • तीन वर्ष में गेट बना लेकिन उसके तीनों बुर्जों को नहीं बनाया गया है.
  • इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि धन के अभाव में इस मुख्य द्वार का निर्माण रुका हुआ था.
  • उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले से पूर्व इस द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा.
Intro:अप्रैल माह मे प्रत्येक वर्ष माॅ श्री त्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर पर भव्य मेला आयोजन होता है । तीन वर्ष पूर्व सडक निर्माण के चलते नगरपालिका प्रशासन ने पुराना मेला गेट इस आश्वासन के साथ तुड़वा दिया था, कि बाद मे बनवा देगे । मगर दुर्भाग्य की बात है, कि मेला गेट तीन वर्षों मे भी पूरा नही हुआ है । अब मेले से पहले आम नागरिकों मे इसको लेकर चर्चा गर्म है ।


Body:   अप्रैल माह मे प्रत्येक वर्ष माॅ श्री त्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर पर भव्य मेला आयोजन होता है । तीन वर्ष पूर्व सडक निर्माण के चलते नगरपालिका प्रशासन ने पुराना मेला गेट इस आश्वासन के साथ तुड़वा दिया था, कि बाद मे बनवा देगे । मगर दुर्भाग्य की बात है, कि मेला गेट तीन वर्षों मे भी पूरा नही हुआ है । अब मेले से पहले आम नागरिकों मे इसको लेकर चर्चा गर्म है ।

   देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर का मुख्य द्वार लाखो रुपये की लागत से बनने वाला यह मेला गेट वर्तमान मे श्रद्धालुओं की चिन्ता का बडा सबब बन गया है । तीन वर्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष ने सडक निर्माण के समय जब मेला ग्राउंड के आधा दर्जन से अधिक गेटों को गिराने से पहले आश्वासन दिया था, कि सडक निर्माण के बाद सभी गेटों का विधिवत निर्माण कराया जायेगा । लगता है, कि यह झूठा आश्वासन लोगों को शान्त करने के लिए दिया गया था ।गेट जो तीन वर्ष मे बनाया उसकी तीनों बुर्जियों को नही बनाया गया है । देखकर कोई नही कह सकता है, कि यह माता के मन्दिर मेला का मुख्य द्वार है । इस सम्बंध में जब अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धन के अभाव में इस मुख्य द्वार का निर्माण रुका हुआ था, इस वर्ष मेले से पूर्व इस द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

बाइट :- विनोद कुमार
अधिशासी अधिकारी

   

       





Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द, सहारनपुर
मोबाईल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.