सहारनपुर: प्रत्येक वर्ष अप्रैल में मां श्रीत्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर पर भव्य मेले का आयोजन होता है. तीन वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के चलते नगर पालिका प्रशासन ने पुराना मेला गेट इस आश्वासन के साथ तुड़वा दिया था कि इसे बाद में बनवा देंगे, लेकिन मेला गेट तीन वर्षों बाद भी बनकर पूरा नहीं हुआ है.
अधूरा पड़ा है मन्दिर का मुख्य गेट
- देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्रीत्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर का मुख्य द्वार अधूरा पड़ा हुआ है.
- तीन वर्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष ने सड़क निर्माण के समय मेला ग्राउंड के आधा दर्जन से अधिक गेटों को गिराने का आदेश दिया था.
- पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा था कि सड़क निर्माण के बाद सभी गेटों का विधिवत निर्माण कराया जायेगा.
- तीन वर्ष में गेट बना लेकिन उसके तीनों बुर्जों को नहीं बनाया गया है.
- इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि धन के अभाव में इस मुख्य द्वार का निर्माण रुका हुआ था.
- उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले से पूर्व इस द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा.