सहारनपुर: जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिलाधिकारी ने न सिर्फ ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया है, बल्कि हरियाणा से मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर पहुंचे सैकड़ोंं मजदूरों को राधा स्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया. बॉर्डर पर रोके गए मजदूरों की समस्या और खबर दिखाने पर जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत का आभार भी प्रकट किया है.
कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश के सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के चलते पिछले 40 दिनों से हरियाणा में फंसे हुए थे. जैसे-तैसे सभी मजदूर पैदल व साइकिलों पर चल कर सहारनपुर के रास्ते मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर पहुंचे, जहां मुजफ्फरनगर पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया था. इसकी जानकारी होने पर ईटीवी भारत की टीम ने बॉर्डर पर रोके गए मजदूरों के बीच पहुंचकर उनका दर्द साझा किया.
भूख से बिलख रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत को अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद ईटीवी भारत ने मजदूरों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. वहीं खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में बसों के माध्यम से सभी मजदूरों को राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए क्वारंटाइन कक्ष में लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल चेकअप कर रही है.
दूसरे प्रदेशों से पैदल आ रहे थे श्रमिक, मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बॉर्डर पर रोका
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ETV भारत का आभार प्रकट हुए बताया कि ETV भारत के माध्यम से जनाकारी मिली थी कि हरियाणा से चल कर कुछ मजदूर मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर रोके गए हैं, जिसके बाद उन्होंने बसें भेजकर सभी मजदूरों को नियमानुसार क्वारंटाइन कराया है.
उन्होंने बताया कि सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रहने वाले हैं. 14 दिन क्वारंटाइन के बाद इनको बसों में बैठाकर गृह जनपद भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा में फंसे मजदूरों को लेकर वहां की सरकार से लगातार बात चल रही है.