सहारनपुर: जिला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने दो नाइजीरियन युवकों के साथ एक भारतीय युवती को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, पैन कार्ड, एटीएम समेत कई मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं. पकड़ा गया गिरोह लंबे समय से शादी की ऑनलाइन वेबसाइट पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसके चलते इन्होंने सहारनपुर की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर करीब 9 लाख की ठगी की है.
साथ ही अपना जन्मदिन इंडिया में मनाने की बात कहकर अपने दोनों बच्चों के साथ भारत पहुंचने का विश्वास भी दिलाया गया था. 10 मई को एक फर्जी टिकट रश्मि बंसल के व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर उसे अपने भारत पहुंचने का विश्वास दिलाया गया.
महिला को किया जाता था लगातार ब्लैक मेल
पीड़ित महिला को लगातार ब्लैक मेल कर एसबीआई के फर्जी बैंक अकाउंट नंबर में 99 हजार की रकम जमा करा ली. इसके बाद 14 मई को 55 हजार रुपये फर्जी अकाउंट में डलवा लिए. ऐसा करते-करते महिला से धोखाधड़ी करते हुए लगभग 9 लाख रुपये अपने फर्जी अकाउंट में जमा कराकर ऑनलाइन ठगी की गई.
इसके बाद अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किए जा रहे ब्रॉडबैंड वाईफाई कनेक्शन के पते के आधार पर थाना मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों को नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर से विवेचना में सहयोग और पूछताछ के लिए थाना मंडी सहारनपुर लाया गया था. जहां पर पूछताछ में साक्ष्य संकलन के उपरांत 9 अक्टूबर को थाना मंडी में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इसमें एक भारतीय युवती सहित दो नाइजीरियन युवकों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उनके पास से लैपटॉप फर्जी आधार कार्ड मोबाइल फोन सहित सिम कार्ड बरामद हुए हैं, जिसमें अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लगातार मेट्रीमोनियल वेबसाइट के माध्यम से लोगों से पैसा ठगने का काम करते हैं. वहीं आरोपियों ने इस साइट के माध्यम से कई लाख रुपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें आज पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी