सहारनपुरः गंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारी में जुट गए हैं.
उपचुनाव में 23 सितंबर को नॉमिनेशन करने की तारीख, एक अक्टूबर को स्कूटनी, तीन अक्टूबर को लास्ट डेट ऑफ विड्रॉल और इसके बाद 21 अक्टूबर को पोलिंग डेट और 24 तारीख को मतगणना होगी.
बता दें कि कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी के सांसद चुने जाने पर गंगोह विधानसभा सीट खाली हुई है. इसी कारण इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए शनिवार को ही निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद गंगोह विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई.
आपको बता दें कि इस सीट पर कुल 3 लाख 69 हजार 367 मतदाता है. इनमें से 1 लाख 97 हजार 166 पुरुष, 1 लाख 72 हजार 180 महिलाएं और 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. गंगोह विधानसभा क्षेत्र में 207 मतदान केंद्र और 426 बूथ हैं.
ये भी पढ़ें:-मऊ: उपचुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, हटने लगे पोस्टर बैनर
चुनावी कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसी के तहत 23 सितंबर को नॉमिनेशन करने का समय, 1 को स्कूटनी, 3 को लास्ट डेट ऑफ विड्रॉल और इसके बाद 21 अक्टूबर को पोलिंग डेट और 24 को मतगणना होगी. इसी कैलेंडर को गंगोह विधानसभा में फॉलो करेंगे.
-आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी