सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है. खनन माफिया एवं बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल समेत कई साझेदारों के यहां छापेमारी की गई है. इस दौरान सीबीआई कम्प्यूटर, लैपटॉप, समेत तमाम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. परिजनों से बंद कमरों पूछताछ जारी है. सीबीआई ने एक साथ कई मकानों पर छापेमारी की.
सीबीआई की छापेमारी
- सहारनपुर अवैध खनन को लेकर लगातार चर्चाओं में रहा है.
- बसपा सरकार में एमएलसी रहे हाजी इकबाल ने अपने कई साथियों के नाम पर पट्टे लेकर अवैध खनन को अंजाम दिया.
- इतना ही नहीं यमुना नदी का सीना चीर कर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति भी बना ली.
- खनन से आए इस पैसे से 111 कंपनियां बनाकर 10,000 करोड़ का निवेश किया गया.
- मामला जानकारी में आया तो सीबीआई जांच बैठ गई, साथ ही एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई.
- बसपा के पूर्व एमएलसी एवं खनन कारोबारी हाजी इकबाल की संपत्ति की जांच की गई, तो मामला संदिग्ध पाया गया.
इसके अलावा कहीं अन्य स्थानों पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने घर में मौजूद परिजनों से पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं बंद कमरों में सीबीआई की टीम घर में रखें जमीन के कागजात, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेजों को भी खंगालने में जुटी है.