ETV Bharat / state

हटेगा अतिक्रण तो स्मार्ट सिटी बनेगा सहारनपुर - गांधी आश्रम शोरूम

यूपी के सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मंडलायुक्त और नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये गांधी आश्रम शोरूम सहित कई अवरोधों को हटाया जा रहा है.

सहारनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी.
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: प्रधान मंत्री मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है. वहीं सरकारी जमीनों पर सालों से लगे अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. खास बात ये है कि चौराहे की पहचान घन्टाघर के हनुमान मंदिर और गांधी आश्रम शोरूम को तोड़ने के नोटिस भेजे गये हैं.

सहारनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी.

सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की चल रही तैयारी:

  • केंद्र सरकार की इस योजना पर लगातार काम किया जा रहा है.
  • सहारनपुर को लगभग दो साल पहले स्मार्ट सिटी शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
  • शहर के मुख्य मार्गों को मॉडल रोड बनाने के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के दावे किये जा रहे है.
  • स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर में अमृत योजना, स्वच्छता भारत मिशन योजना समेत कई योजनाओं पर लगातार काम चल रहा है.


शहर के दिल घंटाघर को संवारने का काम शुरू:
अंबाला-देहरादून हाइवे पर अतिक्रमण है. शहर के बीचोबीच बने घन्टाघर चौराहे पर प्राचीन हनुमान मंदिर का कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना है. वहीं 1965 से बना गांधी आश्रम का शोरूम आधे से ज्यादा देहरादून हाइवे की जमीन पर बना है. जबकि दस्तावेजों के मुताबिक गांधी आश्रम की जमीन महज 75 वर्ग गज बताई जा रही है, लेकिन मौके पर 200 वर्ग गज से ज्यादा जमीन पर आश्रम का निर्माण किया हुआ है.

आश्रम के सामने से गुजर रहा देहरादून हाइवे की चौड़ाई करीब 40 फ़ीट है, लेकिन कब्जे के बाद महज 20 फीट ही सड़क बची है. जिसके चलते आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. घन्टाघर पर बने भवन का हिस्सा सरकारी जमीन में है. सड़क पर अम्बाला हाईवे पर बने सिनेमाघर पर मालिक ने आधे से ज्यादा जमीन पर कब्जा किया है. इसीलिए नगर निगम और पीडब्लूडी ने घन्टाघर को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है.

शहर के सवांरने का ब्लू प्रिंट तैयार:
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई प्रपोजल बनाये गए है. जिनमें शहर की सड़कों का चौड़ीकरण और मुख्य चौराहों का सौन्दर्यकरण करना हैं. इसके लिए पीडब्लूडी और नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर के मुख्य चौराहों की पैमाइश कर निशान लगा दिए गए है. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घन्टाघर चौराहे से पांच सडको को मॉडल रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.

अंबाला, देहरादून, रेलवे और कोर्ट रोड ये सभी स्मार्ट रोड बनाई जा रही है. मुख्य चौराहे घन्टाघर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यकरण का प्लान बनाया गया है. जहां गांधी आश्रम, प्राचीन हनुमान मंदिर, एक सिनेमाघर और क्लॉक टॉवर वाली इमारत अतिक्रमण किये हुए है. घन्टाघर, हनुमान मंदिर, गांधी आश्रम और सिनेमा घर के मालिकों से बात कर बीच का रास्ता निकालने को लेकर लगातार बैठक की जा रही है.



सहारनपुर: प्रधान मंत्री मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है. वहीं सरकारी जमीनों पर सालों से लगे अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. खास बात ये है कि चौराहे की पहचान घन्टाघर के हनुमान मंदिर और गांधी आश्रम शोरूम को तोड़ने के नोटिस भेजे गये हैं.

सहारनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी.

सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की चल रही तैयारी:

  • केंद्र सरकार की इस योजना पर लगातार काम किया जा रहा है.
  • सहारनपुर को लगभग दो साल पहले स्मार्ट सिटी शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
  • शहर के मुख्य मार्गों को मॉडल रोड बनाने के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के दावे किये जा रहे है.
  • स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर में अमृत योजना, स्वच्छता भारत मिशन योजना समेत कई योजनाओं पर लगातार काम चल रहा है.


शहर के दिल घंटाघर को संवारने का काम शुरू:
अंबाला-देहरादून हाइवे पर अतिक्रमण है. शहर के बीचोबीच बने घन्टाघर चौराहे पर प्राचीन हनुमान मंदिर का कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना है. वहीं 1965 से बना गांधी आश्रम का शोरूम आधे से ज्यादा देहरादून हाइवे की जमीन पर बना है. जबकि दस्तावेजों के मुताबिक गांधी आश्रम की जमीन महज 75 वर्ग गज बताई जा रही है, लेकिन मौके पर 200 वर्ग गज से ज्यादा जमीन पर आश्रम का निर्माण किया हुआ है.

आश्रम के सामने से गुजर रहा देहरादून हाइवे की चौड़ाई करीब 40 फ़ीट है, लेकिन कब्जे के बाद महज 20 फीट ही सड़क बची है. जिसके चलते आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. घन्टाघर पर बने भवन का हिस्सा सरकारी जमीन में है. सड़क पर अम्बाला हाईवे पर बने सिनेमाघर पर मालिक ने आधे से ज्यादा जमीन पर कब्जा किया है. इसीलिए नगर निगम और पीडब्लूडी ने घन्टाघर को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है.

शहर के सवांरने का ब्लू प्रिंट तैयार:
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई प्रपोजल बनाये गए है. जिनमें शहर की सड़कों का चौड़ीकरण और मुख्य चौराहों का सौन्दर्यकरण करना हैं. इसके लिए पीडब्लूडी और नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर के मुख्य चौराहों की पैमाइश कर निशान लगा दिए गए है. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घन्टाघर चौराहे से पांच सडको को मॉडल रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.

अंबाला, देहरादून, रेलवे और कोर्ट रोड ये सभी स्मार्ट रोड बनाई जा रही है. मुख्य चौराहे घन्टाघर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यकरण का प्लान बनाया गया है. जहां गांधी आश्रम, प्राचीन हनुमान मंदिर, एक सिनेमाघर और क्लॉक टॉवर वाली इमारत अतिक्रमण किये हुए है. घन्टाघर, हनुमान मंदिर, गांधी आश्रम और सिनेमा घर के मालिकों से बात कर बीच का रास्ता निकालने को लेकर लगातार बैठक की जा रही है.



Intro:सहारनपुर : प्रधान मंत्री मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी
योजना के तहत जहां चयनित शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है वहीं सरकारी जमीनों पर सालों से लगे अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी सहारनपुर की बात करें तो यहां भी केंद्र सरकार की इस योजना पर लगातार काम किया जा रहा है। शहर को न सिर्फ अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है बल्कि मुख्य चौराहों का सौन्दर्यकरण करने की तैयारी चल रही है। जिसके चलते सहारनपुर के दिल कहे जाने वाले मुख्य चौराहे घन्टाघर के हनुमान मंदिर समेत कई पुरानी इमारतों को तोड़ने का प्लान बनाया गया है। खास बात ये है कि चौराहे की पहचान घन्टाघर और गांधी आश्रम शोरूम को भी तोड़ने के नोटिस भेजे गए है। बताया जा रहा है कि घन्टाघर, प्राचीन हनुमान मंदिर, गांधी आश्रम और एक सिनेमा घर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाये गए हैं। जिसके चलते आये दिन घन्टाघर चौराहे पर जाम को स्तिथि बनी रहती है। इसके लिए नगर निगम अधिकारी लगातार भवनों के मालिक और मंदिर समिति के लोगो के साथ बैठक कर समझाने का प्रयास कर रहे है।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि सहारनपुर को करीब सवा दो साल पहले सनार्ट सिर्टी शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया था। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर में अमृत योजना, स्वच्छता भारत मिशन समेत तमाम योजनाओ पर लगातार काम किया जा रहा है। शहर की मुख्य मार्गो को मॉडल रोड बनाने के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के दावे किए जा रहे है। लेकिन सहारनपुर के दिल कहे जाने वाले घन्टाघर चौराहे पर एक दो नही बल्कि हनुमान मंदिर समेत चार इमारत न सिर्फ सरकारी जमीन पर कब्जा किये हुए है बल्कि अंबाला-देहरादून हाइवे पर अतिक्रमण किया हुआ है। शहर के बीचोबीच बने घन्टाघर चौराहे पर प्राचीन हनुमान मंदिर का कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना हुआ है। वहीं 1965 से बना गांधी आश्रम का शोरूम आधे से ज्यादा देहरादून हाइवे की जमीन पर बना है। जबकि दस्तावेजो के मुताबिक गांधी आश्रम की जमीन महज 75 वर्ग गज बताई जा रही है लेकिन मौके पर 200 वर्ग गज से ज्यादा जमीन पर आश्रम का निर्माण किया हुआ है। आश्रम के सामने से गुजर रहा देहरादून हाइवे की चौड़ाई करीब 40 फ़ीट है लेकिन कब्जे के बाद महज 20 फ़ीट ही सड़क बची है। जिसके चलते आये दिन यहां जाम की स्तिथि बनी रहती है। वहीं जिस भवन पर घन्टाघर बना हुआ है इस भवन का हिस्सा भी सरकारी जमीन में आया हुआ है। यानी नगर निगम और पीडब्लूडी ने घन्टाघर को तोड़ने के लिए भी नोटिस जारी किए हुए हैं। साथ सड़क पर अम्बाला हाइवे पर वीनस नाम से बना सिनेमा घर मालिक ने भी आधे से ज्यादा सड़क की जमीन की कब्जाया हुआ है। सिनेमा के दशक पुराना है लेकिन सरकारी जमीन पर बना होने के चलते सरकारी जमीन वाले हिस्से को तोड़ने के नोटिस भेजे गए हैं। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ईटीवी से एक्ससीलुसव बातचीत में बताया कि सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई प्रपोजल बनाये गए है। जिनमे से एक शहर को सडको का चौड़ीकरण और मुख्य चौराहों का सौन्दर्यकरण करना हैं। इसके लिए पीडब्लूडी और नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर के मुख्य चौराहों की पैमाइश कर निशान लगा दिए गए है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घन्टाघर चौराहे से पांच सडको को मॉडल रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। अंबाला, देहरादून, रेलवे और कोर्ट रोड ये सभी स्मार्ट रोड बनाई जा रही है। मुख्य चौराहे घन्टाघर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यकरण का प्लान बनाया गया है। जहां गांधी आश्रम, प्राचीन हनुमान मंदिर, एक सिनेमाघर और क्लॉक टॉवर वाली इमारत अतिक्रमण किये हुए है। इन्हें हटाने के लिए भवनों के मालिकों और मंदिर समिति के लोगो से बात की जा रही है। सरकारी जमीन पर कब्जे वाली जमीन से इन भवनों का हिस्सा हटाकर इस अतिकरण को हटाने के प्रयास चल रहे है। ताकि आये दिन लगने वाले जाम से राहगीरो को निजात मिल सके। घन्टाघर, हनुमान मंदिर, गांधी आश्रम और सिनेमा घर के मालिकों से बात कर बीच का रास्ता निकालने के प्रयास किये जा रहे है। इन भवनों को हटाने को लेकर लगातार बैठक की जा रही है। सबन्धित विभागों से इसकी पैमाइश कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी भवन शहर के सौन्दर्यकरण में बाधा बनेंगे तो उन्हें हर हालत में हटाया जाएगा। हालांकि दिल्ली के तुग़लगाबाद में रविदास मंदिर को हटाने के बाद हो रहे बवाल को देखते हुए नगर निगम फूंक फूंक कर कदम रख रहा है।

बाईट - रामकिशन यादव ( सदस्य गांधी आश्रम )
बाईट - ज्ञानेंद्र सिंह ( नगरायुक्त )


Conclusion:FVO - सहारनपुर के घन्टाघर, हनुमान मंदिर को नही गांधी आश्रम और सिनेमाघर को हटाना अभी नगर निगम के लिए बड़ी चुनोती है। जिसके चलते नगर निगम पहले इन भवनों के मालिकोंक साथ बैठक कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है। वहीं भवनों के मालिक जमीन के सभी दस्तावेज दिखा कर हटने को तैयार नही है। जबकि सरकारी कागजो के मुताबिक पैमाइश के बाद सरकारी जानीं पर अतिक्रमण होने की जानकारी हुई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नगर निगम इन भवनों को सरकारी जमीन से हटाने में कितना कारगर साबित होता है।


रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.