सहारनपुर: जनपद के पुलिस लाइन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दारुल उलूम को लेकर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की कही बात कही है.
प्रांत संयोजक को जान से मारने की धमकी
- जनपद में आज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.
- जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रांत संयोजक विकास त्यागी को दारुल उलूम को लेकर मिल रही धमकियों को लेकर एसएसपी से कार्रवाई करने की मांग की.
- कुछ महीने पहले बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने देवबंद दारुल उलूम में अवैध हेलीपैड निर्माण और पुलिस से लूटी गई एके-47 राइफल जैसे गंभीर प्रकरणों को उठाया था.
- बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि उसी मामले को लेकर विकास त्यागी को फोन पर दो दिन पहले दारुल उलूम से दूर रहने और जान से मारने की धमकी दी गई.
- साथ ही उनकी फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया.
- गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है.
देवबंद में विकास त्यागी नाम के एक युवक को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसा उनके द्वारा बताया गया है, जिसके आधार पर थाना देवबंद में एफआईआर दर्ज की गई है. साइबर सेल में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी