शामली: जिले में बीटेक पास एक युवक लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील हरकतें कर रहा था. मामले का जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने एसपी से शिकायत की. पुलिस ने मामले को शहर के कोतवाली के आईपीसी की धारा 420, 465 और आईटी एक्ट की धारा 66सी और 66डी के तहत केस दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानें क्या है मामला-
- आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के लिए निजी नेटवर्क का इस्तेमाल किया था.
- इसी के चलते उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा था.
- पुलिस ने फेसबुक मुख्यालय मे मेंलो पार्क कैलिफोर्निया से पत्राचार करते हुए डाटा प्राप्त किया.
- आरोपी लड़की की फोटो को पोस्ट कर परिवार की इज्जत दांव पर लगा रहा था.
- एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी थी.
- पुलिस ने मामले को आईपीसी की धारा 420, 465 और आईटी एक्ट की धारा 66सी और 66डी के तहत केस दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.