शामली: शामली जिले में शर्त जीतने के चक्कर में मौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां 10 हजार रुपये की शर्त जीतने के चक्कर में युवक की जान चली गई. दरअसल जिले के 2 युवकों के बीच उबड़-खाबड़ मिट्टी के टीले पर ट्रैक्टर चढ़ाने को लेकर शर्त लग गई. शर्त लगने के बाद का नजारा देखने लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. तमाशबीन भीड़ पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाती रही. लोगों के कैमरे में कैद मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
शर्त जीतने के लिए की गई स्टंटबाजी के दौरान हुई मौत की यह वारदात शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां पर तितारसी गांव के दो युवकों के बीच मिट्टी के उबड़-खाबड़ और ऊंचे टीले पर ट्रैक्टर चढ़ाने को लेकर 10-10 हजार रुपये की शर्त लग गई थी. शर्त जीतने के लिए एक युवक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ाया, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद भी वह सफल नहीं हुआ. इसके बाद युवक एक बार फिर ट्रैक्टर को ऊंचे टीले पर चढ़ाने की कोशिश में जुट गया. इसी बीच संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जीत-हार का लुत्फ उठाने को सजी थी महफिल
10 हजार रुपये की जीत-हार का लुत्फ उठाने के लिए बाकायदा मौके पर महफिल भी जमी थी. कई तमाशबीन पूरे मंजर को अपने फोन के कैमरों में भी कैद कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी मौत से खेल रहे युवकों को रोकने की कोशिश नहीं की. ट्रैक्टर पलटने के बाद जब युवक की मौत हो गई, तो लोगों की संवेदनाएं जागी. भागदौड़ कर युवक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की सांसें टूट चुकी थीं. फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है, लेकिन मौत का यह वीडियो वायरल हो रहा है. मृतक का नाम तितारसी निवासी गौरव बताया जा रहा है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन फिलहाल कोई भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.