ETV Bharat / state

शामली: कोरोना वायरस की चपेट में आए दो बड़े अधिकारी, सहारनपुर रेफर

यूपी के शामली में कोरोना वायरस ने सरकारी महकमे के दो बड़े अधिकारियों को अपनी चपेट में ले लिया है. दोनों अधिकारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें समुचित उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
जांच करने पहुंचे अधिकारी
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:28 AM IST

शामली: जिले में कोरोना वायरस अब लोगों पर कहर बनकर टूटने लगा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सरकारी मशीनरी की चाल भी सुस्त हो गई है, क्योंकि अब संक्रमण ने सरकारी अधिकारियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिले के दो बड़े अधिकारी डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.

जांच में पॉजिटिव मिले अधिकारी
सोमवार को जिले में 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. इनमें जिला मुख्यालय से डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिंह और एआरटीओ मुंशी लाल भी शामिल बताए जा रहे हैं. दोनों ही अधिकारियों ने लक्षण दिखने पर कोरोना जांच कराई थी. फिलहाल दोनों ही अधिकारियों को समुचित उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों में खलबली
डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले के अन्य अधिकारियों में भी खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को डिप्टी कलेक्टर का सैंपल लिया गया था, जो हाल ही में कैराना एसडीएम के पद से स्थानांतरित होकर शामली आए थे. उधर, सोमवार की शाम कैराना में भी एक अधिकारी द्वारा अपने आवास पर सैंपलिंग के लिए टीम बुलाने की जानकारी मिल रही है. दरअसल, जिला मुख्यालय पर कई सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसके अलावा पुलिस महकमें में भी अब तक थानेदार से लेकर अन्य कर्मचारी भी भारी संख्या में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

एआरटीओ ने विभाग को लिखा पत्र
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, शामली ने संभागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर को विभागीय पत्र भेजकर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने मांग की है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए शामली में विभागीय कार्यालय को सैनिटाइज कराते हुए अन्य कर्मचारियों की भी कोराना जांच सुनिश्चित करने की जरूरत है.

सोमवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. दोनों अधिकारियों को लक्षणों के आधार पर प्रभावी उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.
डॉ. संजय भटनागर, सीएमओ

शामली: जिले में कोरोना वायरस अब लोगों पर कहर बनकर टूटने लगा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सरकारी मशीनरी की चाल भी सुस्त हो गई है, क्योंकि अब संक्रमण ने सरकारी अधिकारियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिले के दो बड़े अधिकारी डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.

जांच में पॉजिटिव मिले अधिकारी
सोमवार को जिले में 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. इनमें जिला मुख्यालय से डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिंह और एआरटीओ मुंशी लाल भी शामिल बताए जा रहे हैं. दोनों ही अधिकारियों ने लक्षण दिखने पर कोरोना जांच कराई थी. फिलहाल दोनों ही अधिकारियों को समुचित उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों में खलबली
डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले के अन्य अधिकारियों में भी खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को डिप्टी कलेक्टर का सैंपल लिया गया था, जो हाल ही में कैराना एसडीएम के पद से स्थानांतरित होकर शामली आए थे. उधर, सोमवार की शाम कैराना में भी एक अधिकारी द्वारा अपने आवास पर सैंपलिंग के लिए टीम बुलाने की जानकारी मिल रही है. दरअसल, जिला मुख्यालय पर कई सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसके अलावा पुलिस महकमें में भी अब तक थानेदार से लेकर अन्य कर्मचारी भी भारी संख्या में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

एआरटीओ ने विभाग को लिखा पत्र
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, शामली ने संभागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर को विभागीय पत्र भेजकर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने मांग की है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए शामली में विभागीय कार्यालय को सैनिटाइज कराते हुए अन्य कर्मचारियों की भी कोराना जांच सुनिश्चित करने की जरूरत है.

सोमवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. दोनों अधिकारियों को लक्षणों के आधार पर प्रभावी उपचार के लिए सहारनपुर में भर्ती कराया गया है.
डॉ. संजय भटनागर, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.