ETV Bharat / state

शामली: सड़क हादसे में दो कांवडियों की मौत - शामली न्यूज

यूपी के शामली जिले के कैराना में बाइक अनियंत्रित होने से सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई और कुछ कांवड़िए घायल हो गए. पुलिस ने घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

हादसे में दो कांवडियों की मौत.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 6:51 PM IST

शामली: जिले के कैराना कोतवाली इलाके में रफ्तार का जुनून दो कांवडियों की जान ले बैठा. यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में हरियाणा के रहने वाले कांवडिए गौरव और दीपक की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद अन्य कांवडिए भी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में दो कांवडियों की मौत.
रफ्तार ने ली जान-
  • पहला हादसा देर रात तकरीबन 12 बजे गांव मवीं के पास हुआ.
  • हादसे में पानीपत के कलानौर निवासी की मौत हो गयी.
  • दूसरा हादसा गुरूवार की सुबह तकरीबन चार बजे कैराना के पीयूष नयन आश्रम के पास हुआ.
  • दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से भिड़ गई.
  • हादसे में रोहतक के रहने वाले कांवडिए दीपक की मौत हो गई और उसका साथी जोगिंदर घायल हो गया.
  • घायल कांवडिए को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैराना क्षेत्र में रात 12 बजे और सुबह चार बजे दो ऐक्सीडेंट हुए हैं. एक हादसे में कांवडियों की बाइक ट्रैक्टर ट्राली से और दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से टकराई है. हादसों में दो कांवडियों की मौत हो गई है.
अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

शामली: जिले के कैराना कोतवाली इलाके में रफ्तार का जुनून दो कांवडियों की जान ले बैठा. यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में हरियाणा के रहने वाले कांवडिए गौरव और दीपक की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद अन्य कांवडिए भी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में दो कांवडियों की मौत.
रफ्तार ने ली जान-
  • पहला हादसा देर रात तकरीबन 12 बजे गांव मवीं के पास हुआ.
  • हादसे में पानीपत के कलानौर निवासी की मौत हो गयी.
  • दूसरा हादसा गुरूवार की सुबह तकरीबन चार बजे कैराना के पीयूष नयन आश्रम के पास हुआ.
  • दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से भिड़ गई.
  • हादसे में रोहतक के रहने वाले कांवडिए दीपक की मौत हो गई और उसका साथी जोगिंदर घायल हो गया.
  • घायल कांवडिए को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैराना क्षेत्र में रात 12 बजे और सुबह चार बजे दो ऐक्सीडेंट हुए हैं. एक हादसे में कांवडियों की बाइक ट्रैक्टर ट्राली से और दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से टकराई है. हादसों में दो कांवडियों की मौत हो गई है.
अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

Intro:Up_sha_01_kawadiya_vis_upc10116

हरिद्वार से गंगाजल लाने और शिवालयों पर सबसे पहले पहुंचने की आपाधापी के बीच तेज रफ्तार का जुनून कांवडियों की जान जोखिम में डालता नजर आ रहा है. शामली जिले के कैराना में भी ऐसा ही देखना को मिला. यहां रफ्तार पर कंट्रोल खो देने के चलते सड़क हादसों में बाइक सवार दो कांवडियों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य कांवडिए भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल कांवडियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.Body:
शामली: जिले के कैराना कोतवाली इलाके में रफ्तार का जुनून दो कांवडियों की जान ले बैठा. यहां दो अलग—अलग सड़क हादसों में हरियाणा के रहने वाले कांवडिये गौरव और दीपक की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद अन्य कांवडिये भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रफ्तार ले रही जान, जानिए कैसे?
. कांवड यात्रा में रंग चढ़ने के साथ—साथ जान जोाखिम में डालने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

. पहला हादसा देर रात तकरीबन 12 बजे गांव मवीं के पास हुआ. यहां पानीपत के कलानौर निवासी कांवडिये गौरव की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें कांवडिये की मौत हो गई.

. गुरूवार की सुबह तकरीबन चार बजे कैराना के पीयूष नयन आश्रम के पास हुए दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से भिड़ गई. हादसे में रोहतक के रहने वाले कांवडिए दीपक की मौत हो गई.

. ईको गाड़ी के साथ हुए हादसे में कांवडिए दीपक का साथी जोगिंदर भी हो गए,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

. पुलिस ने हादसों के बाद ट्रैक्टर—ट्राली और ईको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. Conclusion:इन्होंने कहा—
कैराना क्षेत्र में रात 12 बजे और सुबह चार बजे दो ऐक्सीडेंट हुए हैं. एक हादसे में कांवडियों की बाइक ट्रैक्टर ट्राली से और दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से टकराई है. हादसों में दो कांवडियों की मौत हो गई है, मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं. एक घायल कावंडिये को उपचार के जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
— अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

बाइट: अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.