शामली: जिले के कैराना कोतवाली इलाके में रफ्तार का जुनून दो कांवडियों की जान ले बैठा. यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में हरियाणा के रहने वाले कांवडिए गौरव और दीपक की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद अन्य कांवडिए भी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पहला हादसा देर रात तकरीबन 12 बजे गांव मवीं के पास हुआ.
- हादसे में पानीपत के कलानौर निवासी की मौत हो गयी.
- दूसरा हादसा गुरूवार की सुबह तकरीबन चार बजे कैराना के पीयूष नयन आश्रम के पास हुआ.
- दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से भिड़ गई.
- हादसे में रोहतक के रहने वाले कांवडिए दीपक की मौत हो गई और उसका साथी जोगिंदर घायल हो गया.
- घायल कांवडिए को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैराना क्षेत्र में रात 12 बजे और सुबह चार बजे दो ऐक्सीडेंट हुए हैं. एक हादसे में कांवडियों की बाइक ट्रैक्टर ट्राली से और दूसरे हादसे में कांवडियों की बाइक ईको गाड़ी से टकराई है. हादसों में दो कांवडियों की मौत हो गई है.
अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना