शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में आज 101 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई. इस रैली में हजारों स्कूली बच्चों के साथ गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर निकाली गई. लोगों ने पैदल यात्रा कर नारों और तख्तियों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण पर जागरूकता फैलाई.
हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं. पिछले कई सालों से बढ़ती हुई जनसंख्या के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है. शिक्षा, इलाज, बेरोजगारी और भुखमरी की जिम्मेदार जनसंख्या वृद्धि है. यह सभी समस्याओं की जड़ है. तिरंगा यात्रा के साथ कई किमी लंबा पैदल मार्च निकालकर लोगों को जनसंख्या वृद्धि के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई.
-कुलदीप मलिक, समाजसेवी