शामली: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के मद्देनजर शुक्रवार को शामली पहुंचे. यहां उन्होंने आलाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सुरेश राणा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बेहतर कानून व्यवस्था की वजह से कैराना को पलायन से छुटकारा मिला है. इसी के चलते जिले की जनता इस बार मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है.
- मुख्यमंत्री योगी शामली में 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
- जिला अस्पताल और बर्न यूनिट के लोकार्पण के साथ ही सीएम पुलिस लाइन का शिलान्यास भी करेंगे.
- सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा ने भी शामली पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
- सुरेश राणा ने अधिकारियों की बैठकर लेकर पूरे कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शामली के कैराना से पलायन रोका है, इसके चलते इस बार जनता उनका भव्य स्वागत करेगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का भाषण समाज में कुछ करने के लिए रहेगा प्रेरणास्रोत: सिद्धार्थ नाथ सिंह
मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शामली पुलिस लाइन का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं. जनपद शामली में बहुत सारे विकास कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह है. प्रशासन के द्वारा तैयारी की गई है. जिले के लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं, क्योंकि यह वह शामली जिला है, जहां कैराना से लोगों को कानून व्यवस्था के फेल होने के कारण पलायन करना पड़ा था, लेकिन आज सभी लोग जो कैराना छोड़कर गए थे, वापस आए हैं.