शामली : जिले में एक युवक ने अपने ही किसान पिता की दो लाख की सुपारी देकर हत्या करा दी. हत्या कराने का कारण युवक के पिता का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना था. इससे आक्रोशित बेटे ने हत्यारों को पिता की हत्या करने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दे दी. किसान का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी को सुलझा दी और आरोपी बेटे के साथ ही दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट कलां के जंगलों में 15 फरवरी 2021 को ईंख के खेत से एक किसान की लाश मिली थी. शव की शिनाख्त गांव के ही किसान पवन (39 वर्ष) के रूप में हुई थी. बरामद लाश के सिर पर चोट का निशान मौजूद था. बेटे अमित ने पिता की हत्या के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर लगी चोट की वजह से मौत की पुष्टि हुई थी. इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि किसान की हत्या किसी भारी हथियार से सिर पर हमला कर की गई है. छानबीन में जुटी पुलिस ने किसान और उसके परिवार के बारे में छानबीन शुरू की, तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे. उनके आधार पर पुलिस ने मृतक पवन के बेटे अमित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी. इस पर उसने सारा सच उगल दिया.
दो लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या
पुलिस के मुताबिक, पवन के अपने बेटे अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी अमित को भी हो गई थी. इसलिए अमित ने अपने पिता की हत्या करा दी. हत्या के लिए उसने गांव के ही मिंटू और नीरज नाम के दो साथियों को दो लाख रुपये में सुपारी दी. पुलिस के अनुसार, पवन 14 फरवरी की रात 9:30 बजे खेत पर गया, तो अमित ने इसकी जानकारी सुपारी किलर मिंटू और नीरज को दे दी. इसके बाद उन्होंने खेत पर पहुंचकर पवन के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे पवन की मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों शव को ईंख के खेत में छिपाकर भाग गए. अगले दिन अमित ने सुनियोजित तरीके से पिता की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पवन का शव खेत से बरामद हुआ था.
जबरदस्ती बनाता था बेटे की बहू से संबंध
एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि हत्या का मोटिव यह पता चला है कि मृतक अपनी पुत्रवधू के साथ दुराचार करता था. इसी क्रम में उसका अपने बेटे के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद बेटे ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आलाकत्ल समेत वारदात से संबंधित अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि वारदात का अल्पसमय में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपए का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.