ETV Bharat / state

शामली: 1.60 लाख के डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार - 1.60 लाख के डोडा पोस्त

यूपी के शामली में पुलिस ने मारुती कार के जरिए पंजाब से विभिन्न राज्यों में नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के कब्जे से 1.60 लाख रुपये का डोडा पोस्त बरामद किया गया है.

a smugglers arrested in shamali
शामली में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:41 PM IST

शामली: जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्कर की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई है. आरोपी मारुती कार के जरिए नशे की खेप को पार्टी तक पहुंचाता था. आरोपी के कब्जे से 1.60 लाख रुपये का डोडा पोस्त बरामद किया गया है.

52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
जिले नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कैराना कोतवाली क्षेत्र के जगनपुरा रोड पर मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया था. पुलिस ने एक मारूती कार को रुकवाते हुए तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार के अंदर से 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने नशे की खेप बरामद होने पर कार सवार फतेहगढ़ पंजाब निवासी सुखवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी मारूती कार के माध्यम से पंजाब से नशे की खेप लाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था.

रैकेट की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मारुती कार में पकड़े गए 53 किलोग्राम डोडा पोस्त की कीमत 1.60 लाख रुपये बताई है. पुलिस ने आरोपी से सघन पूछताछ के बाद नशे के धंधे में लिप्त अन्य लोगों की भी पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि क्षेत्र में नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों के रैकेट तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले की कैराना कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक मारुती कार से डोडा पोस्त की खेप बरामद की है. बरामद किए गए डोडा पोस्त की कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है. अभियुक्त से पूछताछ कर नशे की तस्करी और बिक्री करने वाले रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

शामली: जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्कर की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई है. आरोपी मारुती कार के जरिए नशे की खेप को पार्टी तक पहुंचाता था. आरोपी के कब्जे से 1.60 लाख रुपये का डोडा पोस्त बरामद किया गया है.

52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
जिले नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कैराना कोतवाली क्षेत्र के जगनपुरा रोड पर मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया था. पुलिस ने एक मारूती कार को रुकवाते हुए तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार के अंदर से 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने नशे की खेप बरामद होने पर कार सवार फतेहगढ़ पंजाब निवासी सुखवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी मारूती कार के माध्यम से पंजाब से नशे की खेप लाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था.

रैकेट की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मारुती कार में पकड़े गए 53 किलोग्राम डोडा पोस्त की कीमत 1.60 लाख रुपये बताई है. पुलिस ने आरोपी से सघन पूछताछ के बाद नशे के धंधे में लिप्त अन्य लोगों की भी पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि क्षेत्र में नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों के रैकेट तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले की कैराना कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक मारुती कार से डोडा पोस्त की खेप बरामद की है. बरामद किए गए डोडा पोस्त की कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है. अभियुक्त से पूछताछ कर नशे की तस्करी और बिक्री करने वाले रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.