ETV Bharat / state

शामली के उद्योगपति ने चीन से रोका आयात

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक उद्यमी ने चीन से होने वाले अपने आयात को रोक दिया है. लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद पूरे देश में चाइनीज सामानों को लेकर जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:22 PM IST

शामली के उद्योगपतियों ने चीन से रोका आयात
शामली के बने उत्पाद

शामली: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की धोखेबाजी के बाद एक ओर भारत सरकार सख्त कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर देश की जनता के साथ-साथ उद्योगपतियों और व्यापारियों ने भी चीनी माल को खट्टा बताना शुरू कर दिया है. यूपी के शामली में एक उद्योगपति ने भी अपने फर्म में चीन से आयात होने वाले माल पर ब्रेक लगा दिया है.

भारत सरकार के बाद अब देश के उद्योगपतियों ने भी चीन के मुंह पर जोरदार तमाचा मारने की ठान ली है. गलवान में देश के वीर सपूतों को धोखे से शहीद करने वाले चीन को शामली के एक उद्योगपति ने अपनी फर्म की ओर से करारा जवाब दिया है. उद्यमी ने फर्म में चीन से आयात होने वाले कच्चे माल पर ब्रेक लगाते हुए दूसरे मुल्कों से आयात को हरी झंडी दिखाई है. इसके साथ ही उद्यमी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चीन से आयात रोकने पर सामने आने वाली मुश्किलों को भी दूर करने की मांग की है.

शामली के औद्योगिक क्षेत्र में अनुज गर्ग की अमर स्पिलंट्स के नाम से औद्योगिक ईकाई है. उद्यमी आईआईए शामली चैप्टर के सचिव भी हैं. उनकी फर्म में मैच बॉक्स, आईस स्टीक, वुड्स स्पून और खुश्बुदार अगरबत्तियां आदि समेत अन्य सामान बनाया जाता है, जिनका अधिकांश माल चीन से आयात होता था. लेकिन उद्योगपति ने भारत सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए अब चीन से कच्चे माल के आयात पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही वे बेल्जियम और स्वीडन से कच्चे माल का आयात कर रहे हैं.

गूगल बना सहारा, चीन को किनारा
उद्यमी अनुज गर्ग बताते हैं कि चीन से आयात पर ब्रेक लगाने के बाद उन्होंने गूगल पर फर्म में इस्तेमाल होने वाले ब्रंच वुड के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने यह भी सर्च किया कि चीन के अलावा ब्रंच वुड और किन—किन देशों में उपलब्ध है. ऐसा करने पर उन्हें स्वीडन और बेल्जियम समेत कुछ अन्य देशों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने चीन को किनारे लगाते हुए इन देशों से ब्रंच वुड मंगाने का कार्य शुरू कर दिया है.

सीएम को बताई व्यापार की मुश्किलें

अनुज गर्ग बताते हैं कि प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति के तहत उनकी मुख्य सचिव नवनीत सहगल की फोन पर बात हुई थी. इसके बाद एक जुलाई को उनकी लखनऊ में सहगल से मुलाकात भी हुई. उद्यमी ने बताया कि सहगल ने उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलवाया. उद्यमी ने बताया कि उन्होंने सीएम को चीन के अलावा अन्य देशों से आयात और व्यापार के सामने आने वाली कुछ मुश्किलों से भी रूबरू कराया गया. अनुज गर्ग बताते हैं कि सीएम ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

शामली: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की धोखेबाजी के बाद एक ओर भारत सरकार सख्त कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर देश की जनता के साथ-साथ उद्योगपतियों और व्यापारियों ने भी चीनी माल को खट्टा बताना शुरू कर दिया है. यूपी के शामली में एक उद्योगपति ने भी अपने फर्म में चीन से आयात होने वाले माल पर ब्रेक लगा दिया है.

भारत सरकार के बाद अब देश के उद्योगपतियों ने भी चीन के मुंह पर जोरदार तमाचा मारने की ठान ली है. गलवान में देश के वीर सपूतों को धोखे से शहीद करने वाले चीन को शामली के एक उद्योगपति ने अपनी फर्म की ओर से करारा जवाब दिया है. उद्यमी ने फर्म में चीन से आयात होने वाले कच्चे माल पर ब्रेक लगाते हुए दूसरे मुल्कों से आयात को हरी झंडी दिखाई है. इसके साथ ही उद्यमी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चीन से आयात रोकने पर सामने आने वाली मुश्किलों को भी दूर करने की मांग की है.

शामली के औद्योगिक क्षेत्र में अनुज गर्ग की अमर स्पिलंट्स के नाम से औद्योगिक ईकाई है. उद्यमी आईआईए शामली चैप्टर के सचिव भी हैं. उनकी फर्म में मैच बॉक्स, आईस स्टीक, वुड्स स्पून और खुश्बुदार अगरबत्तियां आदि समेत अन्य सामान बनाया जाता है, जिनका अधिकांश माल चीन से आयात होता था. लेकिन उद्योगपति ने भारत सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए अब चीन से कच्चे माल के आयात पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही वे बेल्जियम और स्वीडन से कच्चे माल का आयात कर रहे हैं.

गूगल बना सहारा, चीन को किनारा
उद्यमी अनुज गर्ग बताते हैं कि चीन से आयात पर ब्रेक लगाने के बाद उन्होंने गूगल पर फर्म में इस्तेमाल होने वाले ब्रंच वुड के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने यह भी सर्च किया कि चीन के अलावा ब्रंच वुड और किन—किन देशों में उपलब्ध है. ऐसा करने पर उन्हें स्वीडन और बेल्जियम समेत कुछ अन्य देशों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने चीन को किनारे लगाते हुए इन देशों से ब्रंच वुड मंगाने का कार्य शुरू कर दिया है.

सीएम को बताई व्यापार की मुश्किलें

अनुज गर्ग बताते हैं कि प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति के तहत उनकी मुख्य सचिव नवनीत सहगल की फोन पर बात हुई थी. इसके बाद एक जुलाई को उनकी लखनऊ में सहगल से मुलाकात भी हुई. उद्यमी ने बताया कि सहगल ने उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलवाया. उद्यमी ने बताया कि उन्होंने सीएम को चीन के अलावा अन्य देशों से आयात और व्यापार के सामने आने वाली कुछ मुश्किलों से भी रूबरू कराया गया. अनुज गर्ग बताते हैं कि सीएम ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.