ETV Bharat / state

शामली: सरकारी अस्पताल बना अखाड़ा, डॉक्टरों के बीच हुई हाथापाई - शामली की खबर

उत्तर प्रदेश के शामली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल मरीज से सुविधा शुल्क मांगने को लेकर चिकित्साधीक्षक और हड्डी रोग विशेषज्ञ आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई. मरीज ने हड्डी रोग विशेषज्ञ पर उपचार के नाम पर पांच हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया है.

etv bharat
डॉक्टरों के बीच हुई हाथापाई.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 4:11 PM IST

शामली: जनपद के सरकारी अस्पताल में दो डाक्टरों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. दरअसल एक मरीज ने डॉक्टर पर पांच हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने मरीज से अभद्रता की. प्रभारी चिकित्सक ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी डॉक्टर ने उनके साथ भी हाथापाई की.

डॉक्टरों के बीच हुई हाथापाई.

मरीज से मांगें पांच हजार रुपए

  • बागपत के गांव रमाला निवासी साकेत हाथ एवं पैर में चोट लगी होने के कारण वह सीएचसी शामली आया था.
  • एक्सीडेंट के कारण मरीज की उंगली में गंभीर चोटें थी, जिसके लिए वह हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष में गया था.
  • मरीज का आरोप है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उपचार के नाम पर उससे पांच हजार रूपए की मांग की.
  • रुपये नहीं होने पर डॉक्टर ने मरीज को धक्का देकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया.
  • मरीज की शिकायत के बाद चिकित्साधीक्षक डॉ. रमेश चंद्रा मौके पर पहुंचे, तो आरोपी चिकित्सक ने उनसे भी हाथापाई की.

मरीज ने की लिखित में शिकायत

उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज साकेत ने इस मामले के संबंध में लिखित में शिकायत की है. उसने अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जाहिद अली पर उपचार के लिए पांच हजार रूपए मांगने का आरोप भी लगाया है. मरीज का कहना है कि उसकी शिकायत पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक के साथ भी डॉक्टर ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की.

सुबह इमरजेंसी में केस आया था. मरीज उपचार के लिए 25 नंबर कमरे में डॉक्टर जाहिद अली के पास गया था. मरीज ने लिखित शिकायत करते हुए डॉक्टर पर उपचार के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. जब आरोपी चिकित्सक के पास पहुंचकर मामले की जानकारी की गई, तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मुझसे भी मारपीट की. पूरा मामला सीएमओ के संज्ञान में दे दिया गया है.
-डॉ. रमेश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी

शामली: जनपद के सरकारी अस्पताल में दो डाक्टरों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. दरअसल एक मरीज ने डॉक्टर पर पांच हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने मरीज से अभद्रता की. प्रभारी चिकित्सक ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी डॉक्टर ने उनके साथ भी हाथापाई की.

डॉक्टरों के बीच हुई हाथापाई.

मरीज से मांगें पांच हजार रुपए

  • बागपत के गांव रमाला निवासी साकेत हाथ एवं पैर में चोट लगी होने के कारण वह सीएचसी शामली आया था.
  • एक्सीडेंट के कारण मरीज की उंगली में गंभीर चोटें थी, जिसके लिए वह हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष में गया था.
  • मरीज का आरोप है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उपचार के नाम पर उससे पांच हजार रूपए की मांग की.
  • रुपये नहीं होने पर डॉक्टर ने मरीज को धक्का देकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया.
  • मरीज की शिकायत के बाद चिकित्साधीक्षक डॉ. रमेश चंद्रा मौके पर पहुंचे, तो आरोपी चिकित्सक ने उनसे भी हाथापाई की.

मरीज ने की लिखित में शिकायत

उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज साकेत ने इस मामले के संबंध में लिखित में शिकायत की है. उसने अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जाहिद अली पर उपचार के लिए पांच हजार रूपए मांगने का आरोप भी लगाया है. मरीज का कहना है कि उसकी शिकायत पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक के साथ भी डॉक्टर ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की.

सुबह इमरजेंसी में केस आया था. मरीज उपचार के लिए 25 नंबर कमरे में डॉक्टर जाहिद अली के पास गया था. मरीज ने लिखित शिकायत करते हुए डॉक्टर पर उपचार के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. जब आरोपी चिकित्सक के पास पहुंचकर मामले की जानकारी की गई, तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मुझसे भी मारपीट की. पूरा मामला सीएमओ के संज्ञान में दे दिया गया है.
-डॉ. रमेश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी

Intro:Up_sha_01_hospital_assault_pkg_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में मरीज से अभद्रता के बाद सरकारी अस्पताल में हंगामा हो गया. डाक्टरों के बीच गाली—गलौच और हाथापाई भी हुई. दरअसल, एक मरीज ने डाक्टर पर पांच हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया था. प्रभारी चिकित्सक ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी डाक्टर ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी.Body:शामली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली में घायल मरीज से सुविधा शुल्क मांगने को लेकर चिकित्साधीक्षक और हड्डी रोग विशेषज्ञ आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई. मरीज ने हड्डी रोग विशेषज्ञ पर उपचार के नाम पर पांच हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया था.

क्या है पूरा मामला?
. बागपत के गांव रमाला निवासी साकेत हाथ एवं पैर में चोट लगी होने के कारण वह सीएचसी शामली आया था.

. ऐक्सीडेंट के कारण मरीज की उंगली में गंभीर चोट आई थी, जिसके लिए वह हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष में गया था.

. मरीज का आरोप है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उपचार के नाम पर उससे पांच हजार रूपए की माग की।

. रकम नही होने पर डाक्टर ने मरीज को धक्के देकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया.

. मरीज की शिकायत के बाद चिकित्साधीक्षक डा. रमेश चंद्रा मौके पर पहुंचे, तो आरोपी चिकित्सक द्वारा उनसे भी हाथापाई की.

मरीज ने की लिखित में शिकायत
उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज साकेत ने मामले के संबंध में लिखित में शिकायत की है. उसने अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जाहिद अली पर उपचार के लिए पांच हजार रूपए मांगने का आरो भी लगाया है. मरीज का कहना है कि उसकी शिकायत पर पहुंचे चिकित्साधीक्षक के साथ भी डाक्टर ने गाली—गलौच करते हुए हाथापाई की.Conclusion:इन्होंने कहा—
सुबह इमरजेंसी में केस आया था. पेशेंट उपचार के लिए 25 नंबर कमरे में डाक्टर जाहिद अली के पास गया था. मरीज ने लिखित में शिकायत करते हुए डाक्टर पर उपचार के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. जब आरोपी चिकित्सक के पास पहुंचकर मामले की जानकारी की गई, तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मुझसे भी मारपीट की. पूरा मामला सीएमओ के संज्ञान में डाल दिया गया है.
— डा. रमेश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी शामली।

बाइट: डा. रमेश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी, शामली

नोट: खबर रेडी पैकेज के रूप में भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
Last Updated : Jan 23, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.