शामलीः अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के परिवार पर अब एक और मुसीबत आन पड़ी है. जिला प्रशासन ने सपा विधायक की राइस मिल को कुर्क कर लिया है. सपा विधायक गैंगेस्टर एक्ट में जेल में बंद हैं. तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल राजस्व टीम और भारी पुलिस बल के साथ सोमवार शाम को कैराना में पुराना बाईपास स्थित सम्राट राइस मिल प्राईवेट लिमिटेड पर पहुंची. यहां पर प्रशासन ने मिल पर मंडी समिति की आरसी बकाया होने के चलते उसे कुर्क कर लिया.
इसे भी पढ़ें-कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की संपत्ति कुर्क
तहसीलदार ने बताया कि सम्राट राइस मिल में मुनव्वर हसन, सरवर हसन और शहजाद अली हिस्सेदार थे. जिनमें मुनव्वर हसन की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद उनके हिस्से की पैतृक संपत्ति उनकी पत्नी पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, बेटे विधायक नाहिद हसन और बेटी इकरा हसन के नाम दर्ज हुई थी. इनमें से कैराना के मोहल्ला आलखुर्द निवासी शहजाद अली वर्तमान में दुबई गया हुआ है.
बकाया चल रहा था शुल्क
अधिकारियों के मुताबिक विधायक के राइस मिल पर कृषि उत्पादन मंडी समिति का करीब 17 लाख 52 हजार 33 रूपये बकाया चल रहा था. जिसपर 22 नवंबर 2019 को मंडी समिति की ओर से प्रशासन को वसूली के लिए आरसी प्राप्त हुई थी. इसके बाद से ही राजस्व विभाग बकाया की वसूली के प्रयासों में जुटा हुआ था. इस अवधि में सम्राट राइस मिल की ओर से 1 लाख 47 हजार 690 रूपये जमा भी किए गए थे, जबकि शेष धनराशि जमा नहीं की जा रही थी. सम्राट राइस मिल पर 16 लाख 4 हजार 343 रूपये बकाया होने के चलते संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक मिल की लगभग सवा छह बीघा भूमि को जब्त किया गया है.
बकाया नहीं दिया तो होगी नीलामी
जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने बताया कि सम्राट राइस मिल कैराना के विरूद्ध मंडी समिति की ओर से लगभग 16 लाख रूपये की आरसी तहसील को प्राप्त हुई थी. आरसी तहसील पर वसूली के अनुरोध के लिए प्रेषित की गई थी. एसडीएम कैराना और तहसीलदार ने इसकी जांच भी की थी, लेकिन काफी समय से बकाया धनराशि का पेमेंट नही किया गया था. इस वजह से इसमें कुर्की की कार्रवाई एसडीएम द्वारा की गई है. डीएम ने बताया कि सम्राट राइस मिल को कुर्क किया गया है. यदि इस कार्रवाई के बाद भी बकाया जमा नही किया गया तो नियमानुसार राइस मिल की नीलामी की कार्रवाई की जाएगी.