शामली: गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश उत्तर प्रदेश के शामली में अपने अनुयायियों के बीच पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए उत्तराखण्ड में चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन के फैसले का विरोध करते हुए धार्मिक रीति-रिवाजों से खिलवाड़ होने पर प्राकृतिक रूप से गंभीर परिणाम सामने आने की आशंका जताई.
क्या है पूरा मामला
- गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश काठमांडू भ्रमण के बाद शामली में अपने अनुयायियों के बीच पहुंचे थे.
- रावल शिव प्रकाश ने यहां पर मीडिया के माध्यम से चार धाम के श्राइन बोर्ड के गठन का विरोध किया.
- उन्होंने बताया कि धार्मिक रीति-रिवाजों से छेड़छाड़ का खामियाजा केदारनाथ में आए प्रलय के रूप में देखा जा चुका है.
- सरकार ने यदि चार धाम के धार्मिक क्रिया कलापों में हस्तक्षेप किया तो भविष्य में गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.
क्यों हो रहा विरोध
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने 27 नवंबर को उच्च हिमालयी क्षेत्रों के चार धामों सहित राज्य के 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के संचालन के लिये चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन को अपनी मंजूरी दी थी. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के अतिरिक्त उत्तराखंड में मौजूद 47 अन्य मंदिर भी बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आएंगे. चार धाम श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर उत्तराखण्ड में भारी विरोध शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- राजनीति के पटल पर आज भी जिंदा हैं अटल
उत्तराखण्ड गवर्नमेंट ने चार धाम एक्ट बनाया है. तीर्थ पुरोहित और जनमानस इसका विरोध कर रहे हैं. मैं स्वयं इसका विरोध करता हूं. चार धाम की पूजा पद्धति और नियमों को सिर्फ रावल समझ सकते हैं. वैष्णों देवी मंदिर में 12 माह दर्शन होते हैं, लेकिन उत्तराखण्ड की पद्धति अलग है. इन तीर्थों को सरकार चला ही नहीं सकती, क्योंकि धार्मिक रीति-रिवाज को सरकारी मापदण्डों के हिसाब से समझा ही नहीं जा सकता. अगर सरकार इस एक्ट को वापस नहीं लेती तो पूरा भारत आंदोलन करेगा.
रावल शिव प्रकाश, पुजारी, गंगोत्री धाम