शामलीः जिले के गांव पेलखा निवासी किसान प्रमोद की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रमोद की हत्या उसके ही भाई विनोद ने 10 बीघे जमीन के लालच में की थी. प्रमोद का गोली लगा शव 14 फरवरी की सुबह खेत में पड़ा मिला था. मृतक के भाई विनोद ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
ये है पूरा मामला
गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी प्रमोद का शव 14 फरवरी को खेत से बरामद हुआ था. प्रमोद 13 फरवरी को खेत में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला. उसके बाद वह घर नहीं आया. प्रमोद के सगे भाई विनोद ने शव खेत से बरामद होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस और गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. किसान की सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी, लेकिन हत्या में प्रयुक्त किया गया तमंचा पुलिस को मौके पर नही मिला था. इसके बाद पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई थी.
अविवाहित होने पर गहराया शक
हत्या के बाद जांच के दौरान मृतक की किसी से रंजिश होने की जानकारी पुलिस को नही मिली. इसके बाद पुलिस को छानबीन में पता चला कि मरने वाला किसान अविवाहित था. उसके हिस्से में 10 बीघा जमीन थी. पुलिस को जानकारी हुई कि किसान अपनी जमीन बेचना चाहता था. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के घरवालों से पूछताछ की, तो कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने हत्या के मुकदमे की पैरवी कर रहे मृतक के भाई विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया.
ये भी पढ़े: पुत्रवधू से जबरन संबंध बनाता था पिता, बेटे ने करा दी हत्या
हत्या के बाद घर आ गया था आरोपी
एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि पुलिस ने किसान प्रमोद की हत्या में उसके भाई विनोद को गिरफ्तार किया है. प्रमोद के नाम 10 बीघा जमीन थी और वह अविवाहित था. प्रमोद अपनी जमीन बेचने के बारे में सोच रहा था. इस बात की जानकारी उसके भाई विनोद को हुई, तो उसने जमीन हथियाने के लिए भाई की हत्या का प्लान बना डाला. विनोद ने 13 फरवरी को दोपहर के समय खेत पर जाकर भाई की गोली मारकर हत्या कर शव को गेहूं के खेत में छोड़ दिया और खुद घर आ गया. किसी को शक न हो, इसके लिए अगले दिन बेटे वरदान के साथ भाई की तलाश में खेत पर पहुंच गया. इसके बाद पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी विनोद को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है.