ETV Bharat / state

शामली: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 11:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तमंचे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से बड़ी संख्या में अवैध असलहा भी बरामद किया गया.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भनेडा जट में पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया. बाबरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भनेडा जट निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया.

बीते दिनों थानाभवन क्षेत्र के गांव माजरा रिशालगढ़ में पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भनेडा जट में भी एक तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस के अनुसार तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान मौके से 315 और 12 बोर के पांच तमंचे, 11 अधबने तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, वेल्डिंग मशीन, लोहा पीटने का एरन, शिकंजा, ड्रील मशीन, ग्राइंडर, हथौड़े, आरी के ब्लेड, प्लास, स्प्रिंग आरी, बांकमशीन, वैल्डिंग रॉड आदि बरामद किया गया.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना बाबरी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. अभियुक्त राजकुमार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भनेडा जट में पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया. बाबरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भनेडा जट निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया.

बीते दिनों थानाभवन क्षेत्र के गांव माजरा रिशालगढ़ में पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भनेडा जट में भी एक तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस के अनुसार तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान मौके से 315 और 12 बोर के पांच तमंचे, 11 अधबने तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, वेल्डिंग मशीन, लोहा पीटने का एरन, शिकंजा, ड्रील मशीन, ग्राइंडर, हथौड़े, आरी के ब्लेड, प्लास, स्प्रिंग आरी, बांकमशीन, वैल्डिंग रॉड आदि बरामद किया गया.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना बाबरी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. अभियुक्त राजकुमार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.